×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

ओसामा-बिन-लादेन का उत्तराधिकारी मारा गया और आतंकी मसूद अज़हर कौन है? पढ़े रिपोर्ट

By August 01, 2019 539

News Creation : आतंकवादी संगठन अल-कायदा के सरगना ओसामा-बिन-लादेन के बेटे के हमजा-बिन-लादेन के मारे जानें की खबर सामनें आ रही है. हमजा को ओसामा का उत्तराधिकारी मन जाता था. हालाँकि अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक हमजा के मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है. और ये भी साफ़ नहीं है कि हमजा की मौत कहाँ और कैसे हुई. हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं ये भी अब तक साफ़ नहीं बताया गया है.

अमेरिका नें हमजा पर दस लाख डॉलर का इनाम रखा था. इसके अलावा सन 2018 के बाद से हमजा का कोई भी बयान सामनें नहीं आया है.

आतंक का पर्याय बनता अज़र, आखिर कौन है वो आतंकी और चीन नें संयुक्त राष्ट्र में उसके पक्ष में चार बार क्यों वीटो किया, पढ़िये इस रिपोर्ट में

भारत द्वारा इकट्ठा किए गए सबूत जिसे पाकिस्तान समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य प्रमुख देशों के साथ साझा किया गया, इस बात का खुलासा करते हैं कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का अल-कायदा और तालिबान समेत सुन्नी वैश्विक आतंकवादी समूहों के बीच संबंध है.

आतकवादी

इस बात को साबित करने के लिए अब सबूत हैं कि अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर और छोटे भाई रऊफ असगर ने साल 1999 में भारतीय जेल से बंद हरकत-उल-अंसार के तत्कालीन महासचिव अजहर की रिहाई के लिए इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 का अपहरण किया था, जिसमें कम से कम 150 यात्री सवार थे. इस काम को अंजाम देने में अल कायदा, तालिबान और आईएसआई ने उसकी मदद की थी. 

अलकायदा के तत्कालीन प्रमुख ओसामा बिन लादेन और तालिबान के मुल्ला उमर के साथ मसूद अजहर के संबंधों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसे कंधार हवाई अड्डे से बाहर निकालने खुद मुल्ला अख्तर मंसूर पहुंचा था जो बाद में तालिबान का मुखिया बना. बाद में मुल्ला अख्तर मंसूर 21 मई 2016 को अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.

वहीँ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने यह जानकारी दी. चीन चार बार लगातार वीटो लगाने के बाद आखिरकार दुनिया के दबाव में झुका और अपनी "तकनीकी बाधा को हटाया" जिससे अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जा सका. यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

मुश्कील में पड़ी कंगना की "जजमेंटल है क्या" की एक फोटो, हंगेरियन फोटोग्राफर नें आपत्ति जताई

 

उन्नाव रेप केस में लगातार नए नए हादसे से देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 01 August 2019 12:35

Latest from