×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

मुश्कील में पड़ी कंगना की "जजमेंटल है क्या" की एक फोटो, हंगेरियन फोटोग्राफर नें आपत्ति जताई

News creation : हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या विवादों में घिर गई है. हंग्री की रहने वाली फाइन आर्ट फोटोग्राफर फ्लोरा बोर्सी ने कंगना पर उनके आर्ट को चुराने का आरोप लगाया है.Read

फ्लोरा ने कंगना की फिल्म का पोस्टर और अपना पोस्टर एक साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ये बॉलीवुड की फेमस मूवी जजमेंटल है क्या का पोस्टर है. क्या आपको इन दोनों में कोई समानता नजर आती है? फ्लोरा आगे लिखती हैं कि मेरा आइडिया कॉपी करने के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई. उन्होंने आगे लिखा कि ये शर्म की बात है कि बड़ी कंपनियां फ्रीलांस आर्टिस्ट के काम को चुरा रही हैं. 

फ्लोरसा ने करीब दो घंटे पहले ये पोस्ट लिखा था जिसे अबतक 489 लोग लाइक कर चुके हैं, 64 लोग शेयर कर चुके हैं और 76 लोग कमेंट कर चुके हैं. फ्लोरा के फेसबुक दोस्त उन्हें फिल्म और प्रोड्यूसर्स पर कार्रवाई करने की सलाह दे रहे हैं. फ्लोरा अपने आर्ट वर्क को चुराने का आरोप लगाते हुए फिल्म और फिल्म निर्माताओं पर कानूनी कार्रवाई करती हैं तो निश्चित तौर पर कंगना रनौत की फिल्म के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है. अगर कोर्ट में ये बात साबित हो जाती है कि जजमेंटल है क्या के पोस्टर में फ्लोरा के आर्ट वर्क को कॉपी किया गया तो हर्जाने के तौर पर फ्लोरा अच्छी खासी रकम फिल्म मेकर्स के मांग सकती हैं.

पिछले दिनों कंगना रनौत जजमेंटल है के प्रमोशन के दौरान मीडिया से भी भिड़ गई थीं. कंगना ने एक पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खूब सुनाया था. यही नहीं कंगना ने कहा था कि ‘मीडिया का एक तबका है जो दीमक की तरह हमारे देश में लगा है और धीरे-धीरे देश की गरिमा को, अस्मिता को, एकता को आए दिन अटैक करता रहता है. झूठी अफवाहें फैलाता है. गंदे भद्दे देशद्रोही विचार खुले तौर पर सबके सामने रखते हैं. इनके खिलाफ हमारे संविधान में किसी भी तरह का न तो कोई पेनाल्टी है और न ही कोई सजा है. इस चीज से मुझे बहुत ज्यादा ठेस लगी और मैंने खुद से निर्धारित कर लिया कि ये जो दोगली मीडिया है बिकाऊ मीडिया है जो खुद को लिबरल कहती है सेकुलर कहती है और कुछ भी नहीं है जो दसवीं फेल है. ये लोग सूडो लिबरल हैं और ये लोग बिल्कुल भी सेकुलर नहीं हैं. अगर ये लोग सेकुलर होते तो हमेशा धार्मिक चीजों को लेकर देश की एकता पर प्रहार नहीं करते.’

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

CCD : कैफ़े कॉफी डे के संस्थापक के मौत की गुत्थी अब तक उलझी हुई दिख रहीं हैं

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

उन्नाव रेप केस में लगातार नए नए हादसे से देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

चंद्रयान-2 के सफ़र की पूरी जानकारी, आखिर अभी कहाँ पहुंचा है हमारा चंद्रयान, पढ़िये खबर

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 31 July 2019 17:29

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक