×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

जगदलपुर : बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली से मिलें संग्राम सिंह राणा-कर डाली कई मांग

By July 09, 2019 1236

जगदलपुर गुरुगोविंद सिंह वार्ड क्रमांक - 36 के पार्षद संग्राम सिंह राणा और अन्य वार्ड वासियों ने बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली से मिलकर विकास कार्य करवाने की मांग की है. जिसमें पार्षद संग्राम सिंह रना नें गुरुगोविंद सिंह वार्ड में एक भी बालबाड़ी नही है, जबकि इस वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा है. उनका कहना था कि बालबाड़ी के अभाव में बच्चे इधर-उधर भटकते रहते है. इस वजह से मेरे वार्ड में दो बालवाड़ी कंगोली एवम अघनपुर में किये जाने से बच्चो को शिक्षा एवम विकास में मदद मिल सकती है, और वार्ड के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष और बाउंड्रीवाल एवं गेट ना होने से बच्चो के पढ़ाई में अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है. सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल व गेट की अति आवश्यकता है. कंगोली प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्रीवाल, गेट व अघनपुर प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल व गेट लगाने को लेकर कलेक्टर से मांग की. इसके अलावा नगर पालिक निगम जगदलपुर पर स्थित निर्माणाधीन कालोनियों में बने भवनों को बेचने से पूर्व दिए गए नियम व शर्त में किए गए, अनुबंध अनुसार कार्य ना किए जाकर गुमराह किए जाने संबंधित कालोनियों की जांच की जाए. कार्य पूर्ण करवाने का आदेश कालोनाइजर को दिया जाए, व शहर के अंदर लगे अवैध टावरों की जांच करके उन पर कार्रवाई किया जाए, कलेक्टर बस्तर अय्याज तम्बोली ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं। जगदलपुर पर स्थित अवैध कालोनी एवम अवैध टावर की भी जांच की मांग. बालबाड़ी, अतिरिक्त कक्ष,गेट की हुई मांग. अवैध कालोनियों की जांच व अवैध टावरों पर हो कार्यवाही. जैसा की देखा जा रहा है, ये सारी मांग संग्राम सिंह रना नें जन सुविधा और सुरक्षा के लिए किये हैं. अब देखने वाली बात ये है कि प्रशासन इन मांगों को कितनी गंभीरता से लेता है, और तमाम समस्याओं का समाधान किस तरीके से निकाला जाता है.

Rate this item
(1 Vote)

Latest from

Related items