×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

जगदलपुर मार्ग पर कांकेर और पायल रोडवेज की बसों में भिड़ंत, कई मुसाफिर घायल Featured

News Creation : छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज सुबह दो लग्जरी बसों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई,पढ़ें

जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर 12 डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है. घायलों की हालत देखते हुए कुछ को रायपुर रेफर किया जा सकता है. हादसा धमतरी और पुरुर के बीच चितौद मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते हुआ है.

जानकारी के मुताबिक कांकेर ट्रेवल्स की बस मंगलवार सुबह करीब साढे 8 बजे धमतरी से कांकेर के लिए रवाना हुई. अभी बस नेशनल हाईवे पर पुरुर से पहले चितौद मोड़ पर पहुंची ही थी कि ज्योति कुंज ढाबा के समीप सामने से आ रही पायल ट्रेवल्स की बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई.

कांकेर पायल बस एक्सीडेंट

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. सभी घायलों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बसों की टक्कर के कारण कांकेर ट्रेवल्स बस का चालक स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक यात्री ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अभी तक चालक और यात्रीयों के नाम का पता नहीं चल सका है.

बताया जा रहा है कि दोनों बसों की रफ्तार काफी तेज थी. बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त बारिश हो रही थी और सड़क काफी भीगी हुई थी. आमने-सामने देख दोनों बसों के चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार इतनी तेज थी कि फिसलते हुए दोनों बसें एक-दूसरे से टकरा गईं.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

दो महीनों से अमेरिका गये परिवार के सुनें घर पर चोरी, पुलिस नें जांच शुरू की

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 30 July 2019 12:53

Ads

R.O.NO. 13327/74 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक