ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : दंतेवाड़ा के पास ही स्थित जावंगा एजुकेशन हब में स्थित आस्था स्कूल की ख्याति बहुत ज्यादा है. बता दें कि जावंगा में संचालित आस्था स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए अब सांसद-विधायक या मंत्री की सिफारिशों को भी महत्व नहीं मिला रहा है.
न्यूज़ क्रिएशन : दरअसल खबर भले ही छोटी हो मगर इस सोच के साथ हर एक सरकारी शाला नें कार्य शुरू किया, तो सरकारी शालाओं में पढ़नें वाले छात्र, बड़े-बड़े निजी शालाओं के छात्रों को बराबर की टक्कर दे सकते हैं. ये एक तरीका है, जिसपर अगर सरकारी अध्यापकों नें अमल कर लिया तो शायद छात्रों के ज्ञान तथा उनके स्वाभिमान की रक्षा बहुत ही खूबी से की जा सकती है.Read
जगदलपुर गुरुगोविंद सिंह वार्ड क्रमांक - 36 के पार्षद संग्राम सिंह राणा और अन्य वार्ड वासियों ने बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली से मिलकर विकास कार्य करवाने की मांग की है. जिसमें पार्षद संग्राम सिंह रना नें गुरुगोविंद सिंह वार्ड में एक भी बालबाड़ी नही है, जबकि इस वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा है. उनका कहना था कि बालबाड़ी के अभाव में बच्चे इधर-उधर भटकते रहते है. इस वजह से मेरे वार्ड में दो बालवाड़ी कंगोली एवम अघनपुर में किये जाने से बच्चो को शिक्षा एवम विकास में मदद मिल सकती है, और वार्ड के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष और बाउंड्रीवाल एवं गेट ना होने से बच्चो के पढ़ाई में अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है. सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल व गेट की अति आवश्यकता है. कंगोली प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्रीवाल, गेट व अघनपुर प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल व गेट लगाने को लेकर कलेक्टर से मांग की. इसके अलावा नगर पालिक निगम जगदलपुर पर स्थित निर्माणाधीन कालोनियों में बने भवनों को बेचने से पूर्व दिए गए नियम व शर्त में किए गए, अनुबंध अनुसार कार्य ना किए जाकर गुमराह किए जाने संबंधित कालोनियों की जांच की जाए. कार्य पूर्ण करवाने का आदेश कालोनाइजर को दिया जाए, व शहर के अंदर लगे अवैध टावरों की जांच करके उन पर कार्रवाई किया जाए, कलेक्टर बस्तर अय्याज तम्बोली ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं। जगदलपुर पर स्थित अवैध कालोनी एवम अवैध टावर की भी जांच की मांग. बालबाड़ी, अतिरिक्त कक्ष,गेट की हुई मांग. अवैध कालोनियों की जांच व अवैध टावरों पर हो कार्यवाही. जैसा की देखा जा रहा है, ये सारी मांग संग्राम सिंह रना नें जन सुविधा और सुरक्षा के लिए किये हैं. अब देखने वाली बात ये है कि प्रशासन इन मांगों को कितनी गंभीरता से लेता है, और तमाम समस्याओं का समाधान किस तरीके से निकाला जाता है.
बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बस्तर की जीवनदायनी राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH-30 रायपुर से जगदलपुर 300 किमी तक जिसमे वर्तमान में रायपुर से धमतरी 85 किमी सड़क का फोरलेन निर्माण हो चुका है शेष बचे 215 किमी सड़क का फोरलेन करने की मांग की। जिसपर केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री ने अगले सप्ताह बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ बैठकर उक्त मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदु और शहर जिला सचिव राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।