×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

शेयर मार्केट : सोने और चाँदी का रेट हुआ कम, जानिए किस भाव में चल रहा है.

By July 15, 2019 558

मुंबई : सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. मुनाफावसूली और कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को  सोना 100 रुपये टूटकर 35,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं द्वारा खरीदारी घटने से चांदी भी 25 रुपये घटकर 39,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इस बीच, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,415.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था. वहीं चांदी बढ़त के साथ 15.41 डॉलर प्रति औंस पर थी. आगे पढ़े...

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मौजूदा भाव मुनाफावसूली तथा चीन के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों की वजह से नीचे आया. हालांकि, चीन की वृद्धि को लेकर पूरी तस्वीर अभी कमजोर ही दिख रही है. दूसरी तिमाही में चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 27 साल के निचले स्तर पर आ गई है.

सोना और चाँदी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 100-100 रुपये के नुकसान के साथ क्रमश: 35,470 रुपये और 35,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 27,400 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहा. शनिवार को सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 35,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 175 रुपये के लाभ से 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

सोमवार को चांदी हाजिर 25 रुपये के नुकसान से 39,175 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 10 रुपये के लाभ से 38,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का लिवाल 81,000 रुपये और बिकवाल 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.

यहाँ क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें-

 

नीचे दिए स्टार्स पर हमें रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में अपनें अपनें कोमेंट हमारे साथ साझा करें

 

आपके लिए-

क्या हुआ जब अमित शाह नें ओवैसी को दे डाली 'चुप' रहनें की हिदायत

 

बहुप्रतीक्षित चंद्रयान की लॉन्चिंग फिलहाल मशीनी कारणों से रोक दी गयी, जल्द ही नयी तारीख बताएँगे वैज्ञानिक

 

पढ़े - झारखण्ड और बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान ज़ोरों पर

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 15 July 2019 19:17

Latest from

Related items