ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है, मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है,
आज सुबह दंतेवाड़ा के गुमीयापाल गाँव के पास एक जंगल में यह मुठभेड़ हुई. दरअसल दंतेवाड़ा की जिला रिजर्व गार्ड टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, उसी दौरान नक्सलियों से यहाँ हमला किया. मारे गए दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम रखा गया था.
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक, ' नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जबरदस्त गोलीबारी हुई. नक्सलियों के खात्मे को लेकर हुई गोलीबारी के बाद कई नक्सली जंगल की ओर भाग गए, मुठभेड़ के इलाके की तलाशी के दौरा दो नक्सलियों के शव दो हथियार बरामद किए गए. इनके पास से 303 राइफल और एक लोडिंग बंदूक बरामद किए गए. मारे गए लोगों की पहचान देवा और ममगली उर्फ मुई के रूप में की गई, जो नक्सलियों की मलंगीर क्षेत्र समिति के सक्रिय सदस्य थे.’
पुलिस अधीक्षक पल्लव नै आगे जानकारी दी कि ‘कोसी के रूप में पहचाने जाने वाली एक संदिग्ध महिला नक्सल को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है, इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है’
इसके पहले भी एक मुठभेड़ में DRG के जवानों नें एक इनामी नक्सली को मार गिराया –
शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां डब्बा इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली को मारा गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके से मारे गए नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है. नक्सली के पास से कई भी हथियार बरामद किया गया है.
झारखण्ड में बड़ी वारदात होने की मिली खबर
वहीँ दूसरी ओर झारखण्ड में सुल्तानगंज-तारापुर के बीच 29 जून को कांवरिया पथ के पास आई.ई.डी. बम मिलने के बाद से पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया है. नक्सल प्रभावित जिले के प्रमुख रास्तों का 16 जुलाई तक जांच कराने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को खबर मिली है कि कांवरिया के वेश में नक्सली पुलिस बलों पर हमला कर सकते हैं.
नक्सल प्रभावित इलाके और कांवरिया पथ पर जीप से गश्ती कराने में परहेज करने को कहा गया है. नक्सली कार्रवाई से बचने के लिए बाइक से पेट्रोलिंग सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया गया है.