×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

बहुप्रतीक्षित चंद्रयान की लॉन्चिंग फिलहाल मशीनी कारणों से रोक दी गयी, जल्द ही नयी तारीख बताएँगे वैज्ञानिक

News Creation : भारत के अति-महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट, मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को तकनीकी कारणों से फिलहाल रोक दिया गया है. चंद्रयान-2 सोमवार सुबह-सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर अपनी उड़ान भरने वाला था, लेकिन

बिलकुल तय समय के 56 मिनट 24 सेकेंड पहले वैज्ञानिकों को यान में तकनीकी खराबी का पता चला. इसकारण फ़िलहाल चंद्रयान-2 के लॉन्चिंग को टाल दिया गया है. प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों नें जानकारी दी कि वे जल्द ही चंद्रयान-2 की लौन्चंग की नयी नयी तारीख बताएँगे. मिशन अचानक रोकनें के कुछ ही समय के भीतर इसरो नें एक बयान जारी किया. इसरो के पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर श्री गुरुप्रसाद नें जानकारी दी कि “लॉन्च व्हीकल सिस्टम में लॉन्चिंग से करीब एक घंटे पहले तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण एहतियान आज चंद्रयान 2 मिशन की लॉन्चिंग को टाल दिया गया है. लॉन्चिंग की नई तारीख की घोषणा अब बाद में की जाएगी.”

 

भारत के तमाम वैज्ञानिकों नै वैज्ञानिकों के इस फैसले को बिलकुल सही बताया है. सभी बड़े वैज्ञानिकों नें इस मामले को लेकर अपनें बयान जरी किये है. इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के पूर्व निदेशक जी बालाचंद्रन ने चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को टाले जाने पर कहा है कि यह बहुत सामान्य बात है, उन्होनें कहा कि अगर चन्द्रमा में मिशन के लिए जा रहे राकेट में ऐसी खराबी आती है तो ऐसे में यान को बिलकुल भी नहीं भेजा जा सकता.

 

आपको बता दें कि चंद्रयान बनाने में देश के 1000 करोड़ रुपये लगें हैं. अब इसकी परेशानी कितनी साधारण है और कितनी जटिल ये उस प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों पर छोड़ देना चाहिए.

चंद्रयान 2

वहीँ D.R.D.O. के सार्वजनिक इंटरफ़ेस के पूर्व निदेशक रवि गुप्ता नें भी वैज्ञानिकों के इस कदम को बिलकुल सही करार दिया है. उन्होनें कहा की चंद्रयान-2 की लौन्चिन को रोकना बिलकुल सही कदम था. इतनें बड़े मिशन में हम कोई जोखिम नाह ले सकते. इसमें हर एक कदम की कई बार परिक्षण की जाती है, इसरो को हर एक संभावनाओं के हर एक हिस्से पर बारीकी से नज़र रखनी होती है.

यहाँ क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

 

नीचे दिए स्टार्स पर क्लिक करके हमारी ख़बरों को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

ये भी पढ़ें-

ISRO : अति महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्ट "मिशन चंद्रयान-2" रविवार से शुरू होगी

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 15 July 2019 12:16

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक