×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

ब्रिटेन को मिला नया प्रधानमंत्री, आखिर कौन है बोरिस जॉनसन आइये पढ़िये ये खास रिपोर्ट

By July 23, 2019 642

ब्रिटेन : ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए हुए चुनाव में बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट को मात दी.Read

 

जेरेमी हंट इस समय ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैं. नए प्रधानमंत्री बुधवार को पद संभालेंगे. बोरिस जॉनसन टेरीज़ा मे की जगह लेंगे.

 

टेरीज़ा मे ने ब्रेक्सिट को लेकर यूरोपीय संघ के साथ समझौते को संसद से पास न कराने की वजह से पिछले दिनों इस्तीफ़ा दे दिया था.

 

बोरिस जॉनसन को 92153 वोट मिले, जबकि हंट को सिर्फ़ 46,656 वोट मिले.

 

 

ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है.

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हमलोग अब मिलकर ब्रेक्ज़िट के लिए काम करेंगे. मेरी तरफ से आपको पूरा समर्थन मिलेगा.

 

नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट और निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे को शुक्रिया कहा.

बोरिस जॉनसन ने कहा, "मैं शक करने वाले उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं, हमलोग इस देश को ऊर्जांवित करने जा रहे हैं. हमलोग ब्रेक्ज़िट को संभव कर के दिखाएंगे."

 

उन्होंने कहा कि वो एक प्रधानमंत्री के रूप में देश के भीतर "कर दिखाने की भावना" जगाएंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है और उन्होंने कहा कि वो महान नेता साबित होंगे.

Boris Johnson

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

छत्तीसगढ़ राज्य में कचरा प्रबंधन के लिए निर्धारित किया गया भुगतान

रतलाम में भगवान की मूर्ति के दूध पीनें के दावे से मची इलाके में खलबली, देखें आखिर क्या है मामला

 

अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भारत में मिली आलोचना, पी.एम. मोदी के बारे में क्या कहा ट्रम्प नें ?

चन्द्रशेखर आज़ाद : आज के दिन हुआ था देश के सपूत आज़ाद का जन्म, पढ़े लोगों नें क्या कहा

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 23 July 2019 18:19

Latest from

Related items