ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
ब्रिटेन : ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए हुए चुनाव में बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट को मात दी.Read
जेरेमी हंट इस समय ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैं. नए प्रधानमंत्री बुधवार को पद संभालेंगे. बोरिस जॉनसन टेरीज़ा मे की जगह लेंगे.
टेरीज़ा मे ने ब्रेक्सिट को लेकर यूरोपीय संघ के साथ समझौते को संसद से पास न कराने की वजह से पिछले दिनों इस्तीफ़ा दे दिया था.
बोरिस जॉनसन को 92153 वोट मिले, जबकि हंट को सिर्फ़ 46,656 वोट मिले.
Many congratulations to @BorisJohnson on being elected leader of @Conservatives - we now need to work together to deliver a Brexit that works for the whole UK and to keep Jeremy Corbyn out of government. You will have my full support from the back benches.
— Theresa May (@theresa_may) July 23, 2019
ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हमलोग अब मिलकर ब्रेक्ज़िट के लिए काम करेंगे. मेरी तरफ से आपको पूरा समर्थन मिलेगा.
नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट और निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे को शुक्रिया कहा.
"I say to all the doubters: Dude, we are going to energise the country, we are going to get #Brexit done"
— BBC Politics (@BBCPolitics) July 23, 2019
New Tory leader Boris Johnson says as PM he will bring "a new spirit of can-do" to the country#NextPrimeMinister updates: https://t.co/BOPyRfVXUI pic.twitter.com/kZVQo4ruea
बोरिस जॉनसन ने कहा, "मैं शक करने वाले उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं, हमलोग इस देश को ऊर्जांवित करने जा रहे हैं. हमलोग ब्रेक्ज़िट को संभव कर के दिखाएंगे."
उन्होंने कहा कि वो एक प्रधानमंत्री के रूप में देश के भीतर "कर दिखाने की भावना" जगाएंगे.
Congratulations to Boris Johnson on becoming the new Prime Minister of the United Kingdom. He will be great!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 23, 2019
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है और उन्होंने कहा कि वो महान नेता साबित होंगे.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भारत में मिली आलोचना, पी.एम. मोदी के बारे में क्या कहा ट्रम्प नें ?