ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेट्रोल की कीमतों में 5.15 प्रति लीटर की वृद्धि पर मजूरी दे दी है. यानी अब पाकिस्तान में पेट्रोल 117.83 प्रति लीटर हो गया है. जिससे पाकिस्तान के लोग काफी नाराज हैं.Read
पिछले महीनों में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों की जेब पर असर पड़ा है. लोग पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से पेट्रोल के दाम कम करने की गुजारिश कर रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऑयल एंड गैस डेवेलपमेंट अथॉरिटी (ओजीआरए) की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए पेट्रोल की कीमतों में 5.15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि को मंजूरी दी है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय सरकार ने अगस्त महीने के लिए सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी है. पेट्रोल की कीमत 5.15 रुपये प्रति लीटर व हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत 5.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. दाम बढ़ने के बाद ट्विटर पर पाकिस्तानी यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना की है. लोगों को टेंशन है कि पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं, आगे जाकर क्या होगा. एक यूजर ने लिखा- 'अल्लाह, क्या होगा इस मुल्क का?' वहीं अन्य यूजर ने लिखा- 'इतना टैक्स देने के बाद भी ये हाल है और आप रो रहे हैं कि लोग टैक्स नहीं दे रहे हैं. उनका क्या जो टैक्स भर रहे हैं? हमें क्या ये गिफ्ट मिल रहा है.'
इसी तरह से केरोसिन की कीमत में 5.38 रुपये व लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) की कीमत में 8.9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इससे पहले मंगलवार को नियामक प्राधिकरण ने सरकार को एक सारांश प्रस्तुत किया था, जिसमें उच्च बिक्री कर और पेट्रोलियम लेवी के आधार पर पेट्रोलियम कीमतों की गणना की गई थी.
एक अधिकारी के अनुसार, अरेबियन गल्फ में क्रूड के मूल्य में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. अरेबियन गल्फ में 30 जुलाई को क्रूड का मूल्य 63 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि 28 अप्रैल को इसकी कीमत 72 डॉलर प्रति बैरल थी। लेकिन, सरकार लगातार करों को धीरे-धीरे बढ़ा रही है.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :