×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

सुकमा : इनामी नक्सली नें किया सरेंडर और बाज़ार में मिला आई.इ.डी. बम रहीं सुर्ख़ियों में

By July 22, 2019 584
  • एर्राबोर बाज़ार के पीछे से 3 आई.इ.डी. बम बरामद किये गये हैं,Read
  • सुरक्षा बालों को नुक्सान पहुंचनें के मकसद से लगाए गये थे बम
  • सर्चिंग ऑपरेशन में नक्सली मनसूबे नाकाम हुए है,
  • सी.आर.पी.ऍफ़. और जिला बल के जवानों की सीर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है.
  • सुकमा : नक्सलियों नें एर्राबोर बाज़ार के पीछे पुलिस और सी.आर.पी.ऍफ़. जवानों को नुक्सान पहुंचनें के उद्देश्य से 3 आई.इ.डी. बम का पता लगाया है. नक्सलियों नें ये बम साप्ताहिक बाज़ार के पीछे स्थित मैदान में लगाए थे. उस पुरे इलाके में सी.आर.पी.ऍफ़. और जिला बल के जवान अब भी लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर और भी बम का पता लगानें में लगे हुए हैं. उन्हें ऐसी आशंका है कि इलाके में ऐसे ही और भी बम हो सकते हैं. बता दें की 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों नें शहीदी सप्ताह माननें का ऐलान किया था. और उसी दौरान नक्सली हर बार सुरक्षा बालों को नुक्सान पहुंचनें की कोशिश करते हैं. इसी मनसूबे के तहत ये आई.इ.डी. बम लगाया गया था.

    सरेंडर नक्सली

    सुकमा में ही 1 लाख के इनामी नक्सली के साथ एक और नक्सली नें सरेंडर किया

    बता दें कि सुकमा के कोंटा थानें में दो नक्सलियों नें सरेंडर किया है, जिनमें से एक पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था, इस नक्सली का नाम सुयम नंदा है, नक्सलियों के अलग अलग मामलों में ये शामिल रहा है. वहीँ दूसरा नक्सली जिसनें सरेंडर किया, वो नक्सलियों की मध्यप्रदेश महाराष्ट्र कमिटी का सदस्य रहा है, और तीन महीनें तक मध्यप्रदेश के बलाघात इलाके में कार्य कर चूका है.

     यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

    नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

    खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

    67 मोतियाबिंद आपरेशन सहित 269 लोगों का किया गया नेत्र परिक्षण

    रायपुर : प्राथमिक शाला, खो खो पारा के शताब्दी वर्ष में बच्चों में बांटी खुशियाँ

     

    भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा में शिवराज नें कह दिया राहुल को रणछोड़ दास गाँधी, कांग्रेस का पलटवार

     

    Rate this item
    (0 votes)
    Last modified on Monday, 22 July 2019 14:10

    Latest from

    Related items