ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजनांदगांव में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है.Read
सीएएफ, जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने यहां 7 नक्सली मार गिराए हैं. सुरक्षाबलों ने हमले में मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद भी कर लिए हैं.
घटना राजनांदगांव के पथाना बागनदी और बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच की है. दरअसल, सुरक्षाबलों को शेरपार और सीतगोटा के बीच पहाड़ियों में माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ की एक टीम इस इलाके के लिए रवाना की गई थी. जहां आज सुबह 08.00 से माआवोदियों के साथ मुठभेड़ चल रही है.
DM Awasthi, Director General of Police, Chhattisgarh: 7 Naxals killed in an encounter with District Reserve Guard (DRG) in Sitagota jungle under Bagnadi Police Station in Rajnandgaon. Arms and ammunition recovered. Operation is still underway. pic.twitter.com/OPNt9XEx7f
— ANI (@ANI) August 3, 2019
मुठभेड़ में अभी तक 07 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने माओवादियों के कैंप भी ध्वस्त कर दिए हैं. घटना स्थल से सुरक्षाबलों को AK-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हूआ है. नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है और अन्य और भी माओवादियों के मारे जाने की संभावना है.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
विडियो - इस लड़के नें सनी लियॉन के साथ भी डांस किया है, देखिये अद्भुत विडियो
मैच फिक्सिंग के आरोप में चार फुटबॉलरों पर आजीवन बैन लगाया गया