×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

इस वजह से धोनी के माता-पिता भी चाहतें हैं कि धोनी सन्यास ले लें,

By July 18, 2019 451

रांची- सेमी-फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद से ही एम्.एस. धोनी की संन्यास की अटकलें भी तेज़ होती जा रहीं हैं. Read

एक तरफ ये कहा जा रहा है कि आगामी वेस्ट-इंडीज दौरे में भारतीय टीम में ऋषभ पन्त को विकेट-कीपर के तौर पर मौका दिया जाएगा और धोनी भी टीम में होंगे, वहीँ बी.सी.सी.आई. के चयनकर्ताओं नें साफ साफ़ कह दिया है कि धोनी आनें वाले टी-20 वर्ल्ड-कप और 2023 क्रिकेट विश्व कप में फिट नहीं बैठते. इसके अलावा एम.एस.के. प्रसाद नें साफ़ तौर पर कह दिया है कि वेस्ट-इंडीज दौरे में धोनी का चयन नहीं होगा.

फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी के माता पिता नें भी धोनी के संन्यास लेने पर अपनी सहमति जताई है, धोनी के बचपन के कोच केशव बेनर्जी नें बताया कि वे कुछ दिनों पहले धोनी के घर में उनके माता पिता से मिलनें गये थे जहाँ वे उनसे धोनी के बारे में काफी लम्बी चर्चा की और उनके माता पिता नें धोनी के बारे में बताया कि पूरी मीडिया यही कह रही है की धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए, हम भी यही सोचते हैं. केशव बेनर्जी नें आगे जाकारी देते हुए कहा की वे अभी एक साल और धीरज रखें, और अभी भारतीय टीम में खेलें.

कोच केशव बेनर्जी

महेंद्र सिंह धोनी - कोच केशव बेनर्जी

 

धोनी के माता पिता नें कहा कि उनके बेटे को बी.सी.सी.आई. कुछ ज्यादा ही नियंत्रित करनें की कोशिश करते रहती है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

नए संकट में पड़े पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी मुकेश गुप्ता, ज़मीन विवाद में गिरफ्तारी तय

इंग्लैंड के गेंदबाज़ एंडरसन का खुलासा, स्टोक्स नें 4 रन देनें से मना किया था, क्या था मामला

La Liga : एंतोनियो ग्रीजमैन अब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलेंगें, आखिर कितनें में हुआ करार पढ़ें पूरी खबर

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 13:21

Latest from

Related items