×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

आखिर क्यों एक 27 साल के क्रिकेट खिलाडी नें लिया सन्यास और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएँ हाँथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर नें महज़ 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है,Read

वहीँ  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने 27 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आलोचना की है। आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था।

पूर्व कप्तान अकरम ने ट्वीट किया, ‘मेरे लिए मोहम्मद आमिर का यह फैसला हैरानी भरा है क्योंकि इस उम्र में ही आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ही आपके हुनर की असली परीक्षा होती है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट और इंग्लैंड में तीन टेस्ट में आमिर की जरूरत होगी।’

वहीं शोएब ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आमिर के पास यह पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का समय था। यदि मैं 27 साल का होता तो टेस्ट क्रिकेट खेलता। यह किसी क्रिकेटर की असली परीक्षा है। आमिर को पाकिस्तान के लिए टेस्ट जीतने चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान अभी इस प्रारूप में जूझ रहा है।’ हालांकि पूर्व कप्तान वकार युनूस ने उन्हें वनडे के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं।’

 

 

ब्रिटेन में रहना चाहते हैं सन्यास के बाद

गेंदबाज मोहम्मद आमिर संन्यास लेने के बाद अब पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी में हैं। आमिर अब पाकिस्तान के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ब्रिटेन में मकान भी खरीदने वाले हैं ताकि स्थायी रूप से वहीं रह सके।

MoAmir And Nargis Malik

आमिर ने 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी। पाकिस्तान के अखबार ‘द ट्रिब्यून’ के मुताबिक, आमिर ने स्पाउस वीजा (पत्नी की नागरिकता के आधार पर मिलने वाला वीजा) के लिए आवेदन किया है। जिसके मुताबिक आमिर 30 माह के लिए ब्रिटेन में रह पाएंगे। बाद में तय मानकों को पूरा करते ही उन्हें स्थायी नागरिकता भी मिल सकती है। साथ ही 27 वर्षीय आमिर लंदन में अपने लिए घर भी तलाश रहे हैं, जहां वे अपनी आगे की जिंदगी बीता सके।

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

सकारात्मक रविवार : छोटी खबर मगर सोच बड़ी, शासकीय स्कूल की एक अच्छी पहल

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 28 July 2019 12:06

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक