×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

केशलूर स्कूल छात्रों में एक अनोखी पहल देखने को मिली है. जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय हाई स्कूल केशलूर के बच्चों ने आज शिक्षकों को सम्मानित करनें और उनको हमेशा शाला परिसर में रखनें के लिए परिसर में पौधा रोपण किया.

स्कूल शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल में तीन शिक्षकों की शिक्षण शैली से प्रभावित होकर, उनकी विदाई में सम्मान के रूप में लगभग 50 पौधे लगाए. शाला प्राचार्य श्री विधु शेखर झा नें जानकारी दी कि “विद्यार्थियों नें आज पौधारोपण कर शाला के हिंदी व्याख्याता श्री अरुण चौबे, और श्री मति कलावती कश्यप, राजनीती विज्ञान व्याख्याता खीर सिन्धु हरपाल तथा प्रधान अध्यापिका श्रीमती सिंड्रेला बख्श को विदाई स्वरुप 50 पौधे लगाकर विदाई दी, तथा पौधों में उन शिक्षकों के नाम और फोटो लगाकर हमेशा स्कूल में उनके बताये मार्ग पर चलने और आदर्श व्यक्ति बन देश और समाज के लिए काम करने की प्रतिज्ञा ली.”

इन सभी शिक्षकों का तबादला किसी दुसरे स्कूल में हो गया है, जिसके कारण उनकी याद में छात्रों नें यहाँ वृक्षारोपण कर ये सराहनीय कार्य किया. शाला प्राचार्य नें आगे जानकारी दी कि “इसके पूर्व भी पिछले वर्ष 10 अगस्त को शाला में वन विभाग के उद्यानिकी शाखा के रेंजर श्री उमेश सिंह जी द्वारा उनके विभाग से लगभग 50 और पौधे लगाये गये थे, जिनमें से लगभग 45 पौधे अभी भी जीवित हैं, और ग्रामीणों और विद्यार्थियों द्वारा सहयोग मिलने के कारण शाला परिसर में जितने फूल लगाये गये थे सभी बहुत अच्छे है. जिसके लिए शाला परिवार हमेशा ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभारी रहेगा.” उन्होनें जानकारी दी कि “इसके पूर्व शाला में सिर्फ एक हजारी का पेड़ हुआ करता था, आज शाला परिसर हरा भरा हो गया है, जिसके लिए स्थानीय लोगों नें हमेशा सहयोग दिया है.”

इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि उनके बताये रास्ते पर चलते हुये उनकी यादों को इन पौधों के रूप में जीवित रखेंगे.

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक