×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

धमतरी : धमतरी जिले के एनएच-30 पर सोमवार सुबह डीजल से भरा टैंकर पलट गया. संबलपुर के पास खराब सड़क होने के कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया था. हादसे के बाद टैंकर से डीजल लीक होने लगा और सड़क के गड्ढों में डीजल भर गया. डीजल को देख लोगों में अचानक लूट मच गई. लोग बाल्टी और केन में डीजल भरकर ले जाने लगे. अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचक मौके को संभाला.

खबर पाकर जिला पुलिस मुख्यालय से डीएसपी पंकज पटेल, अर्जुनी टीआई अवध राम साहू एसआई रमेश साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दो क्रेन बुलवाकर टैंकर को उठाने का प्रयास करने लगे । घंटेभर की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कर लिया गया । इस बीच टैंकर में लीकेज के चलते बड़ी मात्रा में डीजल सड़क में बह गई । घटना के बाद सांकरा और संबलपुर के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे , जो सड़क में बह रहे डीजल को एकत्रित कर भी ले गए। बहरहाल पूर्वान्ह 11 बजे तक नेशनल हाईवे में यातायात क्लियर हो गया।

एन. एच. 30 में डीज़ल भरा टैंकर पलटा

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक