Notice: unserialize(): Error at offset 1694306 of 1695711 bytes in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/src/Cache/CacheController.php on line 182

Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - नुक्कड़ नाटक
×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

राजनांदगांव: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिल सके इसके लिए राजनांदगांव नगर निगम चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक कर रहा है। सोमवार को शहर के गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों में नुक्कड़ के कलाकार आवास योजना संबधी जानकारी दे रहे हैं। नाटक के माध्यम से बारीकी से पूरी योजना को बारीकी से समझाया जा रहा है जिसे गंभीरता से लोग सुन, देख रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक देश के सभी घरों को पक्का करने की घोषणा की गई है। जिसे साकार करने राजनांदगाँव नगर निगम हर मोहल्ले में योजना संबंधी जागरूकता फैला रहा है। नाटक के अंत में कलाकार अपने शहर को साफ रखने का भी संदेश दे रहे हैं। ललित मानकर के   निर्देशन में बेनेडिक्ट फ्रांसिस, नीरज उइके, सुरभि श्रीवास्तव, दीपिका दवे, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यशवंत आनंद गुप्ता सहित अन्य के अभिनय कर रहे हैं।

नाटक में इन योजनाओं का हो रहा मंचन

  • मोर जमीन मोर मकान जिसमें

स्वयं की जमीन पर आवास निर्माण के लिए शासन की ऒर से दो लाख 29 हजार की राशि दी जाती है।

  • शहर को झुग्गी मुक्त करने के लिए अस्थायी झुग्गी बस्तियों के रहवासीयो के लिए ए.एच.पी. भागीदारी में आवास निर्माण

इस योजना के तहत आवास विहीन लोगो को ईडब्लूएस भूमि पर शासन आवास निर्माण कर देती है।

  • सीएलएसएस इस योजना का लाभ सलाना अट्ठारह लाख रुपये वाले भी ले सकते हैं। आवास लोन में दो लाख सड़सठ हजार तक की छुट अपने प्रथम आवास निर्माण के लिए गये आवास लोन पर ब्याज दरो में छुट के माध्यम से पा सकते हैं।

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक