×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

रायपुर । होटल के अंदर एक युवक की मौत नें पुलिस और होटल के लोगों के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पहली रिपोर्ट में पुलिस नें आत्महत्या का संदेह बताया है. बता दें कि राजधानी के होटल राजदूत में ठहरे एक युवक की लाश मिली है. होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का बताया जा रहा है.
पुलिस नें युवक की शिनाख्त की और उसकी पहचान मुकेश सिदार निवासी सरायपाली के रुप में हुई है. जो एक कृषक है. कोतवाली सी.एस.पी. देवचरण पटेल नें बताया कि “मृतक युवक कल ही होटल पहुंचा था, और होटल के रुम नंबर 105 में ठहरा था. उसकी लाश छत की गैलरी में मिली है.” होटल संचालक के मुताबिक मृतक कल दोपहर में साढ़े बारह बजे होटल आया था. उसने खेती-किसानी के सिलसिले में रायपुर आना बताया था. रात को साढ़े आठ बजे उसने पानी की बोतल भी मांगी थी जो उसे दिया गया था, फिर वो सोने चला गया. रात साढ़े आठ के बाद उसनें अपने रूम को बंद कर दिया था. उसके बाद संचालक और कर्मचारियों की जानकारी के अनुसार उसके रूम में कोई भी नहीं गया. होटल संचालक नें भी आत्महत्या होने का अंदेशा किया है.
होटल संचालक नें आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब जाकर उसके कमरे में देखा गया तो वह वहां मौजूद नहीं था. जिसके बाद छत में जाकर देखा गया तो उसकी लाश पड़ी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर गोलबाजार थाना की टीम पहुंची. लाश के पास से पुलिस को एक जहर की बोतल भी मिली है. पुलिस के अनुसार उसने जहर पीकर खुदकुशी की है. अब मामला की तफ्तीश में राजधानी पुलिस लग गयी है, ये हत्या है या आत्महत्या ये तो समय ही बताएगा,  हालांकि युवक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है.

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक