एंटरटेनमेंट दीपिका ने रणवीर की तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन लिखा था. दीपिका पादुकोण ने कहा कि 'रणवीर उनके सिर्फ पति ही नहीं हैं बल्कि दोस्त, प्रेमी और उनके बच्चे भी हैं.' दीपिका ने रणवीर की एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें वह बर्फ के एक गोले को चूसते नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "संवेदनशील और भावपूर्ण, ध्यान रखने वाला और दयालु, उदार और विनीत, मजाकिया और बुद्धिमान, आनंददायी और भरोसेमंद..ये सबकुछ और इससे भी ज्यादा." मेरे पति, मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे हमराज..कभी-कभार मेरे बच्चे, मेरा शिशु, मेरा पाइनऐप्पल, मेरा सनशाईन, मेरा रेनबो..तुम हमेशा इसी तरह से रहो. ढेर सारा प्यार.

रणवीर सिंह ने भी कुर्सी पर बैठी आराम कर रही अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. रणवीर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "हाई ऑन केक. हैप्पी बर्थडे टू मी."

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने कुर्सी पर बैठी आराम कर रही अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

रणवीर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "हाई ऑन केक. हैप्पी बर्थडे टू मी." प्रशंसकों ने तस्वीर को बहुत पसंद किया है. दीपिका की इस तस्वीर पर दो मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

रणवीर द्वारा शेयर की गई दीपिका की इस तस्री को सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर पर कैप्शन करते हुए एक्टर डीनो मोरिया ने लिखा कि मिस्टर केक हैप्पी बर्थडे.

फिल्म निर्माता फराह खान, जिनके साथ दीपिका ने अपनी पहली फिल्म में काम किया था, उन्होंने दीपिका के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, "यह वाकई में खूबसूरत है. इन सभी को हैप्पी बर्थडे."

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

High on Cake! ?? @deepikapadukone #happybirthdaytome

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

 

इस बीच, अपने जन्मदिन पर रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म '83' में अपने लुक का खुलासा किया जिसमें वह दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. '83' फिल्म में साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धैर्या करवा, निशांत दहिया और आर बद्री भी दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

अफसानों को याद नही 'मैं चन्द दिनों में ही बरसों पीछे चला गया हूं'

यहाँ क्लीक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

 

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक