×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Entertainment News Creation : सुपर स्टार प्रभास बाहुबली के बाद एक बार फिर परदे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. बाहुबली फिल्म से दुनिया भर में प्रसिद्द हुए प्रभास इस बार फिर एक एक्शन पैक्ड फिल्म साहो में नज़र आयेंगे. बता दें कि फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन उसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. फिल्म अब सितम्बर में सिनेमा घरों में आएगी.

साहो

 

आइये अब फिल्म से जुडी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं

  • प्रभास अपनी फिल्मों को हित करानें में कोई भी कमिं नहीं छोड़ते हैं. इस फिल्म साहो के लिए भी प्रभास नें अपनी पूरी मेहनत की है, खबरों के अनुसार फिल्म में किसी भी सीन में प्रभास नें बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है. सभी स्टंट्स उन्होनें खुद ही किये हैं.
  • साहो के लिए प्रभास नें सबसे लम्बा चेस सीन शूट किया है. इस सीन की शूटिंग दुबई में की गयी है.
  • हॉलीवुड के चर्चित एक्शन कोरिओग्रफर Kenny Bates नें इन सीन्स में एक्शन डायरेक्ट किया है.
  • बाहुबली में पहाड़ चढ़नें के बाद इस फिल्म में प्रभास अंडर वाटर एक्शन सीन करते दिखेंगे. इसके लिए प्रभास नें स्कूबा ड्राइविंग की ट्रेनिंग भी ली है.
  • प्रभास, आमिर खान की तरह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के अगले मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया गया है. वहीँ फिल्म निर्माताओं नें आबूधाबी में स्पेशल सीन्स की शूटिंग में ही 90 करोड़ खर्च किये है. ये एक्शन सीन बाहुबली की किसी भी सीन की लगत से काफी अधिक है. वहीँ प्रशंसक इस फिल्म को देखनें के लिए बेचैन हैं.

इस फिल्म में प्रभास एक नहीं बल्कि दो-दो खलनायकों का सामना करते नज़र आयेंगे. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और मंदीरा बेदी का सामना करेंगे. वहीँ श्रद्धा कपूर के साथ कई रोमांटिक सीन भी होंगे.

इस फिल्म में जचकी श्रोफ, चंकी पाण्डेय और महेश मांजरेकर भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आयेंगे.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर

पाकिस्तान में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक