ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बॉलीवुड | बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में ऐसी हैं जो साल 2025 में चर्चा का विषय रहीं. 2025 की शुरुआत में ही एक फिल्म के नाम की चर्चा ने जोर पकड़ा जो दिसंबर में रिलीज की तैयारी में थी. इस फिल्म का नाम है धुरंधर. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिला था. बड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म के लिए अब परीक्षा की घड़ी है. फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है |
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल समेत कई सारे बड़े स्टार्स अहम रोल में नजर आ रहे हैं. सभी के लुक्स और डायलॉग्स ने पहले से ही माहौल भी बना दिया था. इससे पहले कि इसकी कमाई के शुरुआती रुझान आने शुरू हों आइए जानते हैं कि भारी-भरकम बजट में बनी इस हिंदी फिल्म के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस चार्ज की है. फिल्म का बजट फिलहाल 280 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है |
रणवीर सिंह- इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने जे एस पी एम के शर्मा का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में वे लीड एक्टर के रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए रणवीर सिंह को 30 करोड़ से 50 करोड़ के बीच में मिले हैं |
अर्जुन रामपाल- एक्टर अर्जुन रामपाल के बारे में कहा जा रहा है कि वे इस
फिल्म इंडस्ट्री में जिन कुछ फिल्मों ने साउथ सिनेमा को दुनियाभर में पॉपुलर किया उसमें एक नाम अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का भी रहा. इस फिल्म सीरीज के दो पार्ट्स आए और दोनों ही पार्ट्स को जनता का बेशुमार प्यार मिला. शिव कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में आया था और इस फिल्म ने आते ही सिनेमाघरों में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया था. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया गया |
पुष्पा का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था. वहीं इसके 4 साल बाद ज
क्रिकेट | वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर, भारत के ये दो युवा खिलाड़ी हमेशा सुर्खियों में बन रहते हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक ग्रुप मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना देखने को मिला, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर की टीम गोवा ने बाजी मारी|
वैभव सूर्यवंशी की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में 25 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, अर्जुन
क्रिकेट | रांची में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने रायपुर में जबरदस्त पलटवार किया. इस टीम ने 359 रनों के लक्ष्य को चार गेंद पहले भेदा. साउथ अफ्रीका की जीत में एडेन मारक्रम ने शानदार शतक लगाया लेकिन इसके साथ-साथ मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने भी ऐसी पारी खेली जिसने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ब्रीत्ज्के ने उस मुकाबले में 64 गेंदों में 68 रन बनाए. रांची वनडे में भी इस खिलाड़ी ने 80 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी. सवाल ये है कि पहली बार भारत आए ब्रीत्ज्के आखिर कैसे भारतीय गेंदबाजी को इतनी आसानी से खेल रहे हैं. ब्रीत्ज्की ने विशाखापत्तनम वनडे से पहले खुद इसकी वजह बताई|
ब्रीत्ज्के बोले- भारत की पिच हैं शानदार
विशाखापत्तनम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रीत्ज्के ने कहा कि वो भारत
क्रिकेट | रांची में शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा रायपुर में सिर्फ 14 रन ही बना सके थे | अब उसकी भरपाई हिटमैन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में करना चाहेंगे. रोहित शर्मा के पास वनडे फॉर्मेट में अपनी औसत 50 की करने का सुनहरा मौका है. हालांकि इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए टीम इं
क्रिकेट | भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी जिनके इंटरनेशनल फॉर्मेट में कदम रखने का सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने एक खास मामले में साल 2025 में भारतीय स्पोर्ट्स खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी को पीछे छोड़ दिया है। वैभव के लिए साल 2025 उनके करियर के नजरिए से काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्हें जहां आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला तो वहीं उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार शतकीय पारी भी खेली
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी डॉलर (American Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में गिरावट आ रहीहै और यह 90 रुपये प्रति डॉलर का मनोवैज्ञानिक स्तर (Psychological level Rs 90 per dollar) तोड़ चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की इस कमजोरी का मिश्रित असर दिखेगा। कुछ क्षेत्रों खासकर श्रम प्रधान निर्यात क्षेत्रों को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है। वहीं, कई मोर्चों पर दबाव भी बढ़ेगा। आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल से लेकर कई वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतें ब
रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन 5 दिसंबर 2025 को दोनों देशों के बीच कई सेक्टर्स को लेकर अहम डील साइन हुई, जिसमें कृषि, शिपिंग, फर्टिलाइजर, मेडिकल एजुकेशन समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी है. दोनों देशों ने इस बात का जिक्र भी किया कि साल 2030 तक सौ बिलियन डॉलर के व्यापार का आकड़ा पूरा हो जाएगा. पीएम मोदी और पुतिन ने किन-किन सेक्टर्स में ट्रेड और सर्विस के लिए सहमति जताई है आइए उसे डिटेल में समझते हैं |
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से छह महीने में पहली बार प्रमुख बेंचमार्क ब्याज दर में कटौती के बाद शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को तेजी आई। साथ ही, उच्च अमेरिकी टैरिफ के मद्देनजर 'गोल्डिलॉक्स' अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए तरलता बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए। लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 531.4 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 85,796.72 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 152.70 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर
देश में हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों और रुपये डॉलर के उतार चढ़ाव का सीधा असर इन दामों पर पड़ता है. यही कारण है कि कई बार पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रहती हैं और कुछ दिनों में इनमें तेजी या गिरावट देखने को मिलती है. आज यानी 6 दिसंबर 2025 का ईंधन अपडेट सामने आ चुका है. आइए जानते हैं कि आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम हैं.
दिल्ली में पेट्रोल डीजल का ताजा रेट
राजधानी दिल्ली में