newscreation

newscreation


रायपुर। अमरनाथ यात्रा के लिए 33 दिनों में छत्तीसगढ़ के 1100 लोगों ने पंजीयन कराया है। पहलगाम होकर अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों को अब 19 जुलाई के बाद की तारीख मिल रही है। वहीं बालटाल के रास्ते जाने वाले श्रद्धालुओं को शुरुआती तारीखें मिल जा रही हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन 29 मार्च से जारी है। इन 33 दिनों में 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीयन करा लिया है। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड जम्मू-कश्मीर की ओर से 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक यात्रा की तारीख निर्धारित की गई है। इस बार ये यात्रा 52 दिनों की होगी। 2023 में 61 और 2022 में 42 दिन की यात्रा थी। पंजीयन कराने के लिए लोगों को पहले जिला चिकित्सालय पंडरी से शारीरिक मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लेना होगा। अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज हेमंत दुबे ने बताया कि रोजाना 60-65 लोग स्वास्थ्य जांच के फॉर्म ले जा रहे हैं। अब तक 4 हजार से अधिक लोग प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म ले जा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 निवासी पीड़िता गरिमा साहू ने पूर्व में आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ शिकायत की थी। हाल ही में जेल से छूटने के बाद अपराधी अमित जोश वापस लौटा था। 30 अप्रैल को पीड़िता अकेली अपने घर पर थी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के टाउनशिप क्षेत्र के आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने जेल से छूटते ही अपने घर के पास रहने वाली एक युवती को घर में घुसकर पीटा है। हथियार दिखाकर धमकाया। पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लात और मुक्के से पीड़िता की पिटाई- इसी दौरान आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसका रिप्लाई नहीं करने पर आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचा। दरवाजे को लात मारकर खोलकर अंदर गया। उसने लात और मुक्के से पीड़िता की पिटाई की।अपने पास रखे धारदार हथियार को दिखाकर डराया और जान से मारने की धमकी दी।

 

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 2 मई को शादी की 44वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए रोमांटिक पोस्ट लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है. इतना ही नहीं इन दोनों की बेटी ईशा देओल ने भी दोनों की एक प्यारी सी रोमांटिक फोटो शेयर की है. जो मिनटों में छा गई.

हेमा का रोमांटिक अंदाज

हेमा मालिनी ने कई सारी फोटोज को मिलाकर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'आज हमारी शादी की सालगिरह है. 44 साल हो गए हमारे साथ को. 2 खूबसूरत बेटियां और नातिनें और आसपास प्यार करने वाले लोग. और मैं जिंदगी से क्या मांगू? अपने इस खूबसूरत दिन पर फैन द्वारा बनाया गया एक वीडियो शेयर कर रही हूं.'


नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 कुछ हफ्तों में शुरू होने वाला है। ऐसे में शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है। केबीसी 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए रोज नए सवाल पूछे जा रहे हैं। अब तक शो के पांच सवाल सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब कौन बनेगा करोड़पति के छठवें सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है।

केबीसी 16 का छठा सवाल हिमालय से जुड़ा हुआ है। सवाल थोड़ा कठिन है, लेकिन सैलानियों के लिए अपनी नॉलेज चेक करने का अच्छा मौका है...

केबीसी 16 रजिस्ट्रेशन का छठा सवाल

पाकिस्‍तान ने आयरलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज हैरिस रउफ कंधे की चोट से उबर चुके हैं और राष्‍ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं, एक और तेज गेंदबाज हसन अली की भी स्‍क्‍वाड में वापसी हुई है।

पाकिस्‍तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन और इंग्‍लैंड के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इस तरह पाकिस्‍तान की टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की तैयारी करेगी। पाकिस्‍तान की चयनकर्ता समिति ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टी20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड की घोषणा की। 10 मई से पाकिस्‍तान के आयरलैंड दौरे की शुरुआत होगी। बाबर आजम टीम के कप्‍तान होंगे।

हाल ही में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबर रही क्‍योंकि पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था।

पाकिस्‍तान स्‍क्‍वाड - बाबर आजम (कप्‍तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हैर‍िस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्‍मद अब्‍बास अफरीदी, मोहम्‍मद आमिर, मोहम्‍मद रिजवान, मोहम्‍मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आघा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्‍मान खान।


नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी आईपीएल में अपने प्रदर्शन के कारण दुर्लभ ही आलोचना का शिकार हुए हैं, लेकिन बुधवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ वह फैंस की आलोचना का शिकार बने। वजह यह थी कि एमएस धोनी ने डैरिल मिचेल को रन लेने से रोक दिया और माही का यह रवैया फैंस को पसंद नहीं आया। एमएस धोनी ने पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में शॉट खेला। डैरिल मिचेल तेजी से सिंगल लेने दौड़े, लेकिन धोनी ने दो कदम आगे आने के बाद उन्‍हें लौट जाने को कहा। मिचेल ने इतनी देर में सिंगल पूरा किया और जब उन्‍होंने देखा कि धोनी नहीं दौड़े तो वह अपने छोर पर दौड़ते हुए पहुंचे। मिचेल तब रन आउट होने से बच गए।


मुंबई । अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन कर 1,055.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 63.60 प्रतिशत अधिक है। बीते साल कंपनी ने 644.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यह तिमाही दर तिमाही आधार पर भी 28.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, क्योंकि पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 823.05 करोड़ रुपये था।
सिर्फ मुनाफे में ही नहीं बल्कि कंपनी के रेवेन्यू में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। ऑपरेशन से रेवेन्यू 11.64 प्रतिशत बढ़कर 8,893.99 करोड़ रुपये और कुल आय 10.62 प्रतिशत बढ़कर 9,127.45 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की कमाई में लगातार बढ़ोतरी का रुझान बना हुआ है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 38.45 प्रतिशत से बढ़कर 3,576.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अंबुजा सीमेंट्स के लिए वित्त वर्ष 2024 उतार-चढ़ाव वाला रहा। कुल मिलाकर रेवेन्यू में कमी आई है। ऑपरेशन रेवेन्यू और कुल आय क्रमशः 14.83 प्रतिशत और 13.48 प्रतिशत घटकर 33,159.64 करोड़ और 34,326.04 करोड़ हो गई। हालांकि, इस दौरान सकारात्मक पक्ष रहा कि कंपनी का मुनाफा 38.45 प्रतिशत बढ़कर 3,576.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो ने नोकिया से कई लाख डॉलर का सौदा किया है। इस सौदे के तहत वह नोकिया की कर्मचारी सेवा डेस्क में सुधार करेगी और उसके कर्मचारियों वास्तविक गति वाला आई टी सहयोग मुहैया कराएगी। यह सौदा कितनी कीमत में हुआ इसकी जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है।
विप्रो ने कहा कि उसकी टीम 130 देशों में काम कर रहे नोकिया के करीब 86,700 कर्मचरियों के लिए एक एआई चालित, क्लाउड आधारित विशिष्ट उपाय तैयार करेगी। कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य होगा बेहतर उपलब्धता, सुरक्षित और स्वचालित सेवाएं प्रदान करके कर्मचारियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। विप्रो की कंपनी डेजिग्निट जिसे ऐसे काम में महारत हासिल है वह उपयोगकर्ताओं पर शोध करके यह तय करेगी कि कर्मचरियों को सही समय पर विशिष्ट सहायता दी जाए।
विप्रो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनय फिराके ने कहा कि जेनरेटिव एआई डिजिटल कामकाज की सेवाओं का अहम घटक बनता जा रहा है। हमारी क्लाउड आधारित तकनीकी विशेषज्ञता और डिजाइन नोकिया के कर्मचारियों को बेहतरीन सहयोग देगा और वे तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा दे सकेंगे।
नोकिया के वाइस प्रेसिडेंट मार्जी वान डॉन्क ने कहा कि नोकिया अपनी आईटी सेवाओं के साथ यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। दूरदराज से बेहतर समर्थन मुहैया कराना एक अहम कदम है और इसमें उन्नत तकनीक का प्रयोग होता है ताकि सुरक्षित और किफायती सहयोग मुहैया कराया जा सके। इसमें स्थान, उपकरण या नेटवर्क की बाधा नहीं आनी चाहिए। इस विचार का क्रियान्वयन हमारे उपयोगकर्ताओं को दिक्कतों को खुद हल करने में मदद करेगा। इसके लिए उन्हें बेहतर सलाह और मार्गदर्शन दिया जाएगा।

 

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार सुबह धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे जहां वह सबसे पहले मां शिप्रा के तट रामघाट पहुंचे। जहां उन्होंने शिप्रा नदी में डुबकी लगाई और कुछ देर तक तैराकी का आनंद भी लिया। मां शिप्रा में डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां शिप्रा की पवित्रता पर प्रश्न उठाने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रश्न ना उठाएं मां शिप्रा की पवित्रता बनी रहने दें। लगभग एक सप्ताह पूर्व मां शिप्रा में गंदे नाले का पानी मिलने पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार नाले के पास ही बैठ गए थे और इस दुर्गंध वाले पानी के शिप्रा में मिलने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर कई प्रश्न उठाए थे। यही नहीं इसके बाद वह नदी में उतरे थे जहां उन्होंने इस गंदे नाले के पानी के कारण मैली हो रही मां शिप्रा में ही डुबकी लगाई थी और इस पानी का आचमन कर सूर्य को अर्ध्य भी चढ़ाया था। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार द्वारा केंद्र और राज्य सरकार पर शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर उठाए गए प्रश्न के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रामघाट पहुंचे जहां उन्होंने मां शिप्रा को पावन और स्वच्छ बताते हुए डुबकी लगाई।

मीडिया से यह बोले मुख्यमंत्री डॉ यादव

मां शिप्रा में डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की नगरी मे 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। शिप्रा के पावन तट पर स्नान करने का विशेष महत्व है यहां की परंपरा है कि हम यहां डुबकी लगाकर इस तीर्थ का महत्व बढ़ाएं। आपने कहा कि बड़ा दुख होता है जब कभी-कभी कुछ लोग मां शिप्रा पर प्रश्न उठाते हैं हम सब जानते हैं कि यह मां शिप्रा का तट है इसकी पवित्रता सदैव बनी रहना चाहिए।


राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले एक फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। पीएम मोदी इन दिनों चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा रहे हैं।

अब राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि एक हताश, निराश और हारे हुए प्रधानमंत्री की बातें सुनिए: कांग्रेस आपके घर का कमरा छीन लेगी, कांग्रेस आपके गले का मंगलसूत्र छीन लेगी, कांग्रेस आपकी भैंस छीन लेगी। नरेंद्र मोदी ऐसी बहकी बहकी और झूठी बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस उनकी 300 में से 150 से ज्यादा सीटें छीन कर सरकार बना रही है। इस डर में मोदी, प्रधानमंत्री की गरिमा भूल ‘झूठ की मशीन’ बन गए हैं।

Page 10 of 5461

Ads

फेसबुक