ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंगेली. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले में जमाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के एक व्यापारी के यहां छापेमार कार्रवाई की और लाखों रुपे का गुटखा जब्त किया. गुटखे का अवैध तरीके से भंडारण किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान मुंगेली के कृष्णा किराना स्टोर्स के दुकान गोदाम से 48 बोरी (प्रति बोरी 200पैकेट) गुटखा जब्त किया गया. इसके साथ 11 पेटी गुड़ाखु भी जब्त किया गया. फिलहाल, आरोपी व्यापारी से अवैध भंडारण को लेकर पूछताछ की जा रही है.मुंगेली में खाद्य पदार्थ, पान मसाला, गुटखा और गुड़ाखु के अवैध भंडारण एवं कालाबाजारी करने वालों की लगातार शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. इस कार्रवाई को जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है जिसमें 30 लाख से अधिक मूल्य का गुटखा जब्त किया गया है और गोदाम को भी सील कर दिया गया है.
मुनाफा कमाने की प्लानिंग
वहीं इस कार्रवाई से मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वाले व्यापारी और दुकानदारों में हड़कंप मचा है. मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में जमाखोरो ने माल का बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से भंडारण कर लिया है. शार्टेज का बहाना कर मनमाने दाम पर सामानों की बिक्री की कोशिश की जा रही है. लोग मजबूरी में महंगे दामों पर सामान ले रहे हैं.टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीएम चित्रकान्त सिंह ने बताया कि कार्रवाई में कृष्णा किराना स्टोर्स से 30 लाख से अधिक का गुटखा जब्त किया गया. आगे कार्रवाई जारी है. अन्य कार्रवाई में देवांगन पान मसाला पर 20 हजार जुर्माना वसूली कार्रवाई की गई. इसी के साथ नमक की कालाबाजारी पर भी कार्रवाई हुई जिसमें आर्या ट्रेडर्स के दुकान गोदाम से 81और 47 बोरी नमक जब्त कर सील किया गया. 18 रुपए के नमक को 40 रुपए में बेचने वाले मां किराना पर 25 हजार जुर्माना लगाया गया है. इस तरह की कार्रवाई दर्जनभर ठिकानों पर दबिश दी गई औऱ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा.