ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कवर्धा। वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में जहां लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, वहीं अपने घर परिवार को छोड़कर जनता की सेवा कर रहे हैं। ऐसे ही जिले का एक कोरोना योद्धा है अजय। जिसने शादी के दो दिन बाद से ही सैम्पल लेने लगे हैं।
कवर्धा स्वास्थ्य विभाग के पिपरिया में आरबीएस टीम के मेडिकल लैब तकनीशियन अजय कुर्रे शादी के ठीक दो दिन बाद ही अपने कार्य पर उपस्थित हो गए। अजय कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग का कार्य कर रहे हैं। रवेली के पास बिजई गांव के रहने वाले अजय की शादी 18 मई को हुई और 21 मई से वे अपने कर्मस्थल पर उपस्थित हो गए।
कोरोना के विरुद्ध जंग में सबने कमर कस रखी है। यही वजह है शासन-प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाएं, जागरूक जन और अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दे रहे हैं। इस लिस्ट में अजय का नाम भी इसलिए शामिल हो गया है, क्योंकि वे शादी के पूर्व भी कोरोना जांच हेतु सैंपलिंग कर रहे थे और शादी के तुरंत बाद भी सेवा में लग गए हैं। अजय का कहना है कि उन्होंने पत्नी कविता कुर्रे को पहले ही इस सम्बंध में बता दिया था और कविता ने भी पूरी समझदारी दिखाते हुए अपने पति के त्याग का पूरा सम्मान करते हुए पूरा सहयोग कर रहे हैं।
कुछ लोग अपने व अपनों की जान से खिलवाड़ कर रहे
कोरोना संक्रमण के दौर में जहां लोग डरे सहमें घर में बैठे हैं। वहीं कुछ लोगों को अपने ही घर में बोर लगने लगा है और बेवजह बिना मास्क लगाए ही बाहर टहलने निकल जाते हैं। उन्हें न अपनी जान की परवाह है और न ही अपने परिवार की। ऐसे लोगोें के विरूद्ध
प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन जागरूकता के अभाव में वे अपने ही जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कोरोना के विरुद्ध जंग में जुटे लोगों के बारे में अवश्य सोचना चाहिए कि कोरोना योद्धा कैसे अपने घर द्वार और आत्मिक सुखों को त्यागकर जनता की सेवा में लगे रहते हैं।
कलेक्टर बोले कर्मठता बनाए रखें
कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी टीम के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी से कर्मठता बनाये रखने व ऐसे ही लगन से अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी टीम वर्क से ही नियंत्रित किया जा सकेगा, इसलिए जिले के प्रत्येक जनता खुद को कोरोना योद्धा मानकर कार्य करें और कोरोना के विरुद्ध जंग में जागरूक रहकर अपनी भूमिका निभाएं।