ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कवर्धा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के डोंगरिया में आयोजित किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश से काला धन लाने का वादा किया था और सरकार बनी तो सभी के खाते में 15 लाख रुपए देने की बात कही थी, लेकिन वहीं चुनाव आने वाला है किसी के खाते में एक रुपए नहीं आए है, इससे अच्छा तो कांग्रेस की सरकार है वादा करके 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ किया है.
भूपेश ने स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांधी जी का 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. गांधी जी पहले गुजरात से आते हैं, उन्होंने कभी नहीं कहा कि झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करो, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात से आते हैं, लेकिन ये सभी को झाड़ू लगवा रहे हैं.

मोदी की सरकार आई है तो सभी को झाड़ू पकड़ा दिया. सचिन तेंदुलकर, हेमा मालिनी और कुछ बड़े लोगों को झाड़ू पकड़ा दिया है. पाकिस्तान हमले पर शंका हो रही है. पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए और प्रधानमंत्री फोटो शूट करा रहे थे.
कांग्रेस की सरकार में कई हमले हुए तथा मुंबई हमले भी हुआ, जिसके बाद गृह मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन पुलवामा हमले को 20 दिन हो रही है एक भी मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया है. भाजपा की सरकार जुमलेबाजी की सरकार से बचके रहने की जरूरत है. कांग्रेस सरकार बनते ही 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ किया है और बचत पैसे 1 अप्रैल को किसानों की खाते में आएगा. और तेंदूपत्ता की खरीदी 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल खरीदी करेगी.
कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार है. गौ माता के नाम से वोट मांगते हैं और भाजपा की सरकार सेवा नहीं करती. राम मंदिर के नाम से वोट मांगते हैं लेकिन आज तक राम मंदिर नहीं बना पाए है. भाजपा गौ माता की नाम से वोट भी लेते हैं और नोट भी लेता है.
खाद्य एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में कवर्धा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की सबसे ज्यादा मतों से जीत हुई. साथ ही जिले के दोनों विधानसभा सीट में कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाने पर लोगों को बधाई दी.
राहुल गांधी ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिनों के भीतर ही किसानों का कर्जा माफी करेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 घंटे के भीतर 10 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफी किया है और 25 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रहा है, इसलिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिम्मतवाला कहता हूं, और हमने जो वादा किया था कि वो हम पूरा कर रहे हैं. अब बिजली बिल हाफ की योजना बन गई है. सभी गरीब परिवारों राशन कॉर्ड में 35 किलो चावल मिलेगा.
जिले में पहले बोर खनन में प्रतिबंध लगाई गई थी. प्रतिबंध के कारण लोग चोरी छिपे बोर खनन करा रहे थे. हमारी सरकार बनने के बाद बोर खनन का प्रतिबंध हटा दिया है, जब चाहे आप बोर खनन करा सकते हैं.
नरवा, घुरवा, गरवा और बारी की योजना की शुरुआत हो गई है. जिसके जिले के ग्राम बिरकोना से गौठान योजना का शुभारंभ किया गया है.
अकबर ने कहा हमको 5 साल में वादा को पूरा करना था लेकिन भूपेश बघेल ने पहले ही वादा को पूरा कर दिया है और आगे भी वादा पूरा करेंगे. हमारी प्राथमिकता घोषणा पत्र को पूरा करने की है. एक साल में कुछ छोटा मोटा काम नहीं हो तो परेशान मत होना और आने वाले साल में बहुत विकास का काम होगा.