नाबालिग बच्चे से अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश करने वाला पकड़ा Featured

बालौदाबाजार. घर में शादी कार्यक्रम के बीच एक 6 साल की बालक को गांव के ही युवक ने चॉकलेट दिलाने के नाम पर खेत की ओर ले गया। वहां आरोपी ने अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। बच्चा रोने लगा तो आरोपी ने घबराकर छोड़ दिया। परिजनों को पता चला तो रात 1 बजे के करीब थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को खेत की ओर से गिरफ्तार कर लिया।
थाना गिधौरी इलाके के टुंड्रा गांव में रविवार को एक घर में शादी की रस्में हो रही थीं। चूल-माटी का कार्यक्रम था और डीजे बजाकर लोग सेलिब्रेट कर रहे थे। यहीं गांव का ही 6 साल का बच्चा दूसरे बच्चों के साथ डीजे में डांस कर रहा था। इसी दौरान गांव का मंटू उर्फ नरेश पटेल बच्चे को चॉकलेट दिलाने का कहकर खेत की ओर ले गया।

बच्चा आरोपी के चंगुल से छूटकर भागा
यहां उसने अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। ये देखकर आरोपी उसे छोड़ दिया। बच्चा वहां से वापस आया। उसे रोता देख दूसरे बच्चे उससे पूछने लगे कि क्या हो गया। इसी दौरान बच्चे का पिता उसे घर ले जाने के लिए खोजते हुए वहां पहुंचे। बच्चे ने उनसे पूरी आपबीती बताई। फिर नाबालिग के पिता उसे लेकर उसी रात करीब 1 बजे थाने पहुंचे।

भागने की फिराक में था आरोपी पकड़ा गया
इधर आरोपी सुबह 4.30 बजे के करीब अपना सामान लेकर भागने के लिए गिधौरी की ओर जा रहा था तभी खेत की ओर से निकलकर भागते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मंटू उर्फ नरेश पटेल पिता रामायण प्रसाद पटेल (20 साल) को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक