ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी के निर्देशन पर वाटर हार्वेस्टिंग बनाने का कार्य प्रगति पर है इसी प्रकार निगम के मुख्य कार्यालय से लेकर समस्त जोन कार्यालयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी वाटर हार्वेस्टिंग बनाने एवं आधुनिकीकरण कार्य किया जा रहा है साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में प्रगति लाने के लिए नोडल अधिकारी सहित सदस्यों की नियुक्ति भी की गई है!
नोडल अधिकारी वाटर हार्वेस्टिंग डी.के. वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत समस्त आवासीय,व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के भवनों व विकसित भूखंडों में अनिवार्यत: रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जाना है!
नगर पालिक निगम अधिनियम में भू स्वामी द्वारा इस विधि-निर्देश का अनुपालन किए जाने का प्रावधान है जिसके लिए इन भवनों मे निर्देश का अनुपालन सभी संबंधित को किया जाना है!
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए जागरूकता का कार्य, तकनीकी सहयोग एवं निर्माण कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है तथा जो व्यक्ति,संस्थान एवं प्रतिष्ठान आदि निगम क्षेत्र अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराना चाहते हैं वे गगन स्वयं सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 72408 10398, आस्था स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 78692 27918, अंबिका स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 78797 49163, जय मां देवी स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 93039 16448, डी.एस.जी. स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 78984 88449, यमुना स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 78048 87364 ,स्वाभिमान स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 89820 07969, जय बजरंग स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 90398 89164, शिव शक्ति स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 6266592053, मां शताक्षी स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 8839753847, कनक स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 883 992 6823, सूर्य स्व सहायता समूह दूरभाष क्रमांक 93994 53332, वैष्णवी स्व सहायता समूह के दूरभाष क्रमांक 831 903 0117 पर संपर्क कर सकते हैं !
निगम आयुक्त श्री सुंदरानी ने जल संरक्षण एवं संचयन के दिशा में निगम द्वारा किए जा रहे कार्य एवं जन जागरूकता में सभी से सहयोग की अपील की है!