ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कहां जा रहा केरोसीन : मांग हुई कम, लेकिन फिर भी बढ़ती जा रही केरोसीन की खपत
रायगढ़ के बाद सर्वाधिक कनेक्शन जिले में, केरोसीन आवंटन में सबसे आगे जिला
बिलासपुर. रायगढ़ के बाद सर्वाधिक उज्जवला गैस कनेक्शन बिलासपुर जिले में है लेकिन आवंटन प्रदेश में सबसे ज्यादा है। केरोसीन की खपत घटी तो है लेकिन आवंटन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अभी भी यहां 6 लाख 36 हजार लीटर केरोसीन का आवंटन आया है। खपत भी लगभग इतनी ही है। केरोसीन के प्रति लोगों की मांग घटी है। ऐसे में सवाल ये है कि केरोसीन जा कहां रहा है।
डीजल वाहनों में केरोसीन के इस्तेमाल की शिकायतें
अगस्त 2016 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत हुई। अब तक प्रदेश में उज्जवला योजना के तहत 20 लाख 3 हजार 847 परिवार तो बाद इसी से जुड़ी योजना उज्जवला विस्तारित के तहत 6 लाख 18 हजार 944 यानी कुल 26 लाख 68 हजार 601 परिवार को कनेक्शन दिया जा चुका है। उज्जवला कनेक्शन के मामले में रायगढ़ 2 लाख 1हजार 28 के साथ पहले नंबर तो 1 लाख 99 हजार 10 कनेक्शन के साथ बिलासपुर पहले नंबर पर है। आंकड़ों पर गौर करें तो 16 माह में बिलासपुर में 33 हजार लीटर केरोसीन की कटौती हुई लेकिन इसके बावजूद अभी भी राज्य में सबसे ज्यादा आवंटन बिलासपुर का ही है। केरोसीन की मांग शहरी इलाके में कम हो गई है लेकिन आवंटन में बिलासपुर अभी पहले नंबर पर है। इससे सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर केरोसीन खप कहां रहा है? डीजल वाहनों में ईंधन के रूप में केरोसिन का उपयोग किया जा रहा है। इसे लेकर शिकायत मिलने के बावजूद अधिकारी जांच नहीं कर रहे हैं और वहीं ग्रामीण इलाकों में केरोसिन के किल्लत की खबरें आ रही है।
अधिकारी कार्डधारियों की संख्या अधिक होने को कारण बताकर हकीकत दबाने में लगे हैं। पर बात निकलकर आ रही है कि हजारों कार्डधारी तो ऐसे हैं जो उचित मूल्य दुकान से केरोसीन का उठाव ही नहीं कर रहे हैं। प्रभारी खाद्य नियंत्रक दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 4 लाख 90 हजार 367 राशनकार्ड बिलासपुर जिले में हैं। यहां राशनकार्ड ज्यादा है तो आवंटन भी ज्यादा आएगा। केरोसीन का वितरण नियमानुसार ही किया जा रहा है।
मिलावट की जांच दो माह बाद
बिल्हा मोड़ स्थित श्री बजरंग सर्विस सेंटर में डीजल में केरोसीन मिलावट की शिकायत 26 मार्च को अख्तर हुसैन ने खाद्य नियंत्रक से की। अख्तर की कार डीजल में मिलावट के कारण जगदलपुर जाने के दौरान बंद हो गई। खाद्य विभाग ने मिलावट की शिकायत पर दो माह बाद जांच की, जिसमें कुछ नहीं मिला।
11 माह में 2.26 लाख लीटर खपत बढ़ी
जनवरी 2017 तक 16.71 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए। केरोसिन की खपत एक साल में प्रदेश 2 लाख 23 हजार लीटर बढ़ गई। जनवरी 2017 में 94 लाख, 40 हजार लीटर खपत थी जो दिसंबर 2017 में 96 लाख, 63 हजार लीटर हो गई।