शराब के नशे में हुल्लड़ करते 6 युवक गिरफ्तार, 2 फरार Featured

भिलाई। दोस्त के जन्मदिन पर आधी रात को शराब के नशे में सड़क पर हुल्लड़ मचा रहे आधा दर्जन युवकों ने मिलकर पुलिस की पिटाई कर दी। लोगों की शिकायत पर पुलिस उन्हें शांत कराने पहुंची थी। इस घटना में आरक्षक सविंदर सिंह और लक्ष्मीनारायण को चोट आई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 1 बजे सूर्या मॉल स्टेट बैंक एटीएम के पास की है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि रात में सूचना पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सविंदर सिंह और लक्ष्मीनाराण मौके पर पहुंचे। वहां दर्जनभर युवक शराब के नशे में सड़क पर हुल्लड़ कर रहे थे। सविंदर और लक्ष्मी नारायण ने उन्हें मना किया कि रात के एक बज रहे हैं। सब अपने-अपने घर जाइए।
इससे आरोपी रोशन कुमार, सिद्धांत कुमार, अविनाश, सत्यम, शुभम चौधरी, राकेश मिश्रा, आसु हुसैन और मुकुल पेंडार समेत अन्य आक्रोशित हो गए। कौन पुलिस वाला है जो हमारे दोस्त के जन्मदिन में खलल डाल रहा है, ऐसा बोलते हुए सब जवनों से गाली गलौज करने लगे। दोनों आरक्षकों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन शराब के नशे में युवकों ने वर्दीधारी की एक न सूनी और डंडा बरसाने लगे। स्मृति नगर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 186, 353, 332, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक