आंधी और बारिश में भरभराकर गिरी दीवार, बचने के लिए खड़े चार मजदूर दबे, तीन की मौत Featured

बारिश और आंधी से बचने के लिए दीवार की ओट में खड़े थे चारों
दबने के घंटे भर बाद काफी मशक्कत से निकाला गया मजदूरों को   
धमतरी. जिले में बुधवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल चल रहा है। तेज आंधी से 50 से अधिक पेड़ गिर गए हैं और 30 से अधिक बिजली के पोल उखड़ गए हैं।
बुधवार शाम सवा पांच बजे के करीब अचानक मौसम का मिजा बदलने लगा और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान एक किराना भंडार में काम करने वाले पोटियाडीह निवासी केशव (41), श्यामतराई निवासी ईश्वर (37) और पदम (32) तीनों बारिश से बचने के लिए पास के 15 फीट ऊंची दीवार के किनारे जाकर खड़े हो गए। इस दौरान सड़क से गुजर रहे अर्जुनी निवासी नोहर (42) भी वहीं जाकर खड़ा हो गया। अचानक दीवार भरभराकर गिरी और केशव, ईश्वर, पदम व नोहर दब गए। करीब घंटेभर की मशक्कत बाद सभी को बाहर निकाला गया। दीवार में दबने से केशव, ईश्वर और पदम की मौत हो गई जबकि नोहर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक