ट्रेनिंग में आए सीआईएसएफ जवानों को धूप में 10 किमी दौड़ाया, लू से एक की मौत Featured

प्रदेश में गर्मी से पहली मौत, कई जगह आंधी से पेड़ उखड़े, बिजली गुल
भिलाई . सीआईएसएफ के उतई कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए राजस्थान के जयपुर निवासी मोहन जाट की हीट स्ट्रोक (लू) से मौत हो गई। मृत जवान के साथ ट्रेनिंग ले रहे जवान सोहन और अजय की सोमवार को तबीयत बिगड़ी थी, इनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। लेकिन परिजन ने उन्हें एहतियातन रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रेफर करवा दिया है। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में जवान से धूप में दौड़ लगवाई जा रही थी। जवान जब असहज महसूस करने लगे तो तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी बीच इलाज के दौरान गुरुवार रात मोहन की मौत हो गई। उतई पुलिस ने बताया, मृतक की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। पर डॉक्टर्स मौत का प्रमुख कारण सन स्ट्रोक बता रहे हैं। शुक्रवार सुबह पीएम के बाद जवान का शव उसके घर रवाना किया गया। उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान जवानों को 10 किमी की दौड़ का टॉस्क दिया गया था। सोमवार को धूप में दौड़ते-दौड़ते सोहन, अजय और मोहन की तबीयत बिगड़ गई। तीनों जमीन पर गिर पड़े। इस पर सीआईएसएफ स्टाफ ने उन्हें स्पर्श अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी
सीआईएसएफ कैंप में तीन जवानों की दौड़ते समय गर्मी की वजह से तबीयत खराब हुई थी। दो ने रिकवर कर लिया, लेकिन एक जवान की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। शव परिजन के हवाले कर दिया है। -लखन पटले, एडिशनल एसपी सिटी
कोरबा में बिजली गिरने से 3 मौतें, 6 लोग झुलसे; रायपुर में दिन के पारे में 4 अाैर रात में 6.5 डिग्री की गिरावट दर्ज
काेरबा  : करीब पौने 5 बजे आंधी चलनी शुरू हुई, फिर बारिश हुई। कई जगह पेड़ गिरे। रिकांडो बायपास के पास एक पेड़ कार पर गिर गया। रजगामार में राजेंद्र साहू के घर पर बिजली गिरी। घर पर कोई नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। उपनगरीय क्षेत्रों में बिजली गुल रही। बिजली गिरने से पौड़ीबहार के देव प्रसाद (23), धौराभाठा उरगा के राम प्रसाद राठिया (40) व देवरमाल उरगा के विशाल (17) की मौत हो गई। 6 लोग झुलस गए हैं।
 
रायपुर : दिन का तापमान 4 डिग्री व रात का 6.5 डिग्री तक गिर गया है। शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा, जो सामान्य है। रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 25 रहा।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात राजधानी में तेज हवा के साथ बौछार पड़ सकती है।
कहां कितनी बारिश हुई :
केशकाल- 6 सेमी.
मैनपुर, कुरुद, माकड़ी , बड़राजपुर- 2 सेमी.
माना, राजिम, नगरी, मगरलोड, बसना, रायगढ़, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, भोपालपट्टन्नम, भैरमगढ़, नारायणपुर और ओरछा- 1 सेमी. तक।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक