ट्रक में आम के भीतर छुपाया था 800 किलो गांजा, बंदरों ने खोल दी पोल Featured

ट्रक का गियर बॉक्स खराब होने से पिछले 24 घंटे से खड़ा था, ड्राइवर भी नहीं था
बंदरों में लदे आम बंदरों ने निकालकर खाना शुरू किया तब ग्रामीणों की नजर पड़ी   
बिलासपुर. आंध्र प्रदेश के का एक ट्रक चिरमिरी के गेल्हापानी और डोमनहील एरिया के बीच गुरुवार से ही खड़ा था। ट्रक का गियर बॉक्स खराब हो गया था। ट्रक के पास कोई नहीं था। उसमें आमों के बीच गांजे के पैकेट लोड थे जिनका वजन करीब 800 किलो था। इसकी कीमत 70 लाख रुपए से भी ज्यादा है। पुलिस ने ट्रक और गांजा जब्त कर लिया है और ट्रक ओनर की खोज के लिए टीम आंध्र प्रदेश रवाना हो गई है। गुरुवार से खड़े ट्रक एपी 07 वाई 4347 से जब शुक्रवार सुबह बंदर आम निकालकर खाने लगे तब ग्रामीणों की उस ओर नजर गई। ग्रामीणों ने देखा कि वहां कोई नहीं है। फिर तो ट्रक से लूटपाट शुरू हो गई। आम लूटते समय गांजे का पैकेट दिखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन के जरिए टो करके कोरिया चौकी ले गए। वहां जब गांजे का पैकेट निकालकर वेट किया गया तो करीब 800 किलो निकला। पुलिस ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की खोज में लगी और ट्रक ओपर की तलाश में एक टीम आंध्र प्रदेश रवाना की जा रही है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक