विवाद में बड़े भाई ने छोटे को तीर मारा, पेट में से बाहर निकल आईं अंतड़ियां Featured

मैनपुर क्षेत्र के बोइरगांव की घटना, आधे घंटे तक डॉक्टर तीन निकालने का करते रहे प्रयास
गंभीर हालत में किया गया रायपुर रेफर, सिटी कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन ने दी सूचना
गरियाबंद (छत्तीसगढ़). यहां बड़े भाई ने आपसी विवाद के चलते छोटे भाई पर तीर से हमला कर दिया। तीर पेट को चीरता हुआ अंदर चला गया, जिसके चलते उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। परिजन युवक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख रायपुर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सिटी कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी है। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बोइरगांव की है।
मैनपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दर्रीपारा कैंप से करीब 2 किमी दूरी पर बसे बोइरगांव में रहने वाले कमार जनजाति के दो भाइयों कोमल और रामचंद के बीच शनिवार को आपस में विवाद हो गया। इस पर बड़े भाई कोमल ने रामचंद पर तीर चला दिया। तीर पेट में जा घुसा और रामचंद वहीं गिर पड़ा। परिजनों ने देखा तो उसे पहले कोसमी प्राथमिक अस्पताल ले गए। वहां इलाज संभव नहीं होने के कारण रामचंद को देर रात गरियाबंद के जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टर करीब आधे घंटे तक रामचंद के पेट से तीर निकालने का प्रयास करते रहे। वह जितना तीर निकालने का प्रयास करते, उसके साथ पेट की आंतें भी बाहर आने लगती। इसके चलते  युवक की हालत और भी बिगड़ने लगी। तीर निकालने में असफल डॉक्टरों ने सोमवार देर रात रायपुर रेफर कर दिया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक