गलत दिशा से आ रही पिकअप से भिड़ी तेज रफ्तार बोलेरो, एक की मौत Featured

कटघोरा के तानाखार के पास तड़के हुआ हादसा, पांच घायल, गंभीर हालत में कोरबा रेफर
बोलेरो सवार परिवार सहित उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जा रहे थे बच्चे का मुंडन कराने
कोरबा. कटघोरा क्षेत्र के तानाखार के पास बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालत में कोरबा रेफर किया गया है। हादसा बोलेरो और पिकअप  की टक्कर के चलते हुआ। गलत दिशा से आ रही पिकअप से तेज रफ्तार बोलेरो जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप और बोलेरो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
टक्कर के बाद एक-दूसरे में फंस गए वाहन
इमली डुग्गू निवासी रवि कुमार बुधवार तड़के अपने परिवार के साथ बोलेरो में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे। अभी वो तानाखार के पास पहुंचे ही थे कि अचानक रॉन्ग साइड से पिकअप आ गई। इसके चलते तेज रफ्तार बोलेरो उससे जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन एक-दूसरे में फंस गए। सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को फोन किया।
इसके बाद दोनों वाहनों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और स्थानीय कटघोरा स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान रवि कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि बाकी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें कोरबा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में चार और पिकअप में दो लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे करवाया गया है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक