भाजपा बोली-यह हमारी जीत, कांग्रेस ने कहा-अफवाह फैलाने का काम करती है भाजपा Featured

रायपुर. बिजली कटौती की अफवाह फैलाने वाले व्यापारी के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किए जाने का मामला छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दिन भर गरमाया रहा। प्रदेश के सियासत में उबाल लाने वाली इस घटना में जहां भाजपा और जोगी कांग्रेस के नेता कूदे वहीं सीएम बघेल ने अफसरों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए राजद्रोह की धारा खत्म करने के निर्देश दिए। बघेल के इस फैसले को भाजपा ने जहां अपनी जीत बताया है तो वहीं कांग्रेस ने इसका स्वागत करते हुए भाजपा को अफवाह फैलाने वाली पार्टी करार दिया है। 

दरअसल एक दिन पहले ही राजनांदगांव के व्यापारी मांगेलाल अग्रवाल द्वारा बिजली कटौती को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडिया पोस्ट की गई थी। इसका वीडियो वायरल होते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। जैसे ही मामला सीएम बघेल के संज्ञान में आया उन्होंने तत्काल डीजी डीएम अवस्थी से बात कर अपनी नाराजगी जताई आैर धारा हटाने के निर्देश दिए। 

मैने भी वीडियो शेयर किया, मुझे भी गिरफ्तार करें: जोगी
देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद जोगी कांग्रेस नेता अमित जोगी ने मांगेलाल का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भूपेश जी मैने भी वीडियो शेयर कर दिया है। अपने घर रायपुर में हूँ। आइये भूपेश जी, मुझे भी राजद्रोह करने के लिए गिरफ़्तार कर लीजिए। अमित ने सीएम बघेल को संबोधित करते हुए लिखा है कि अगर आपने ने कन्हैया कुमार मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं पढ़ा है तो कम से कम अपने नेता राहुल गांधी के एआईसीसी के घोषणा पत्र में देशद्रोह का क़ानून समाप्त करने की बात तो मान लेनी थी? 
 

सीएम को पार्टी के घोषणा पत्र में विश्वास नहीं 
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर पूछा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आप कांग्रेसी हैं या नहीं? क्योंकि 124 ए को हटाने का वादा किया था आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने, आपको अपने घोषणापत्र पर विश्वास है या नहीं? आपके राज में पहला राजद्रोह मुकदमा दर्ज हुआ। इसके लिए आपको बधाई।

राजद्रोह संबंधी धारा हटना भाजपा की जीत: उसेंडी 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने राजनांदगांव निवासी मांगेलाल अग्रवाल और महासमुंद निवासी दिलीप शर्मा की गिरफ्तारी को प्रदेश सरकार का बौखलाहट भरा घोर अलोकतांत्रिक कदम बताया है। पार्टी ने इन गिरफ्तारियों पर कड़ा एतराज जताया है। दोपहर बाद प्रदेश सरकार द्वारा राजद्रोह संबंधी धारा हटाए जाने को पार्टी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा की प्रतिबध्दता की जीत बताया है। उसेंडी ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिजली कटौती को लेकर पूरा प्रदेश हाहाकार कर रहा है। 

सरकार बजाए इस अव्यवस्था को दूर करने के इस मुद्दे पर टिप्पणी करने और समाचार लिखने पर पाबंदी लगाने के लिए नितांत अलोकतांत्रिक कदम उठाने पर आमादा हो गई है। यह प्रदेश सरकार अपनी कमियां बताने पर विचलित और असहिष्णु नजर आ रही है। प्रदेश में आतंक राज स्थापित करने की दिशा में बढ़ रही है।

अफवाह फैलाने वालों से इतनी हमदर्दी क्यों: त्रिवेदी
कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाई गई 124 ए को हटाने के निर्णय का कांग्रेस स्वागत करती है। धारा 124ए के द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का कांग्रेस ने हमेशा विरोध है। राजद्रोह की धारा 124 ए लगाकर सरकार के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के कांग्रेस विरोध में है।

त्रिवेदी ने संघ और भाजपा पर अफवाह फैलाकर उन्माद फैलाकर गुमराह कर राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का विरोध करने का और मांग करने का अधिकार है लेकिन जनता को गुमराह करने फैलाया गया अफवाह का कोई स्थान नहीं है अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही तो होनी ही चाहिए। उन्होंने संघ भाजपा से पूछा है कि उक्त अफवाह फैलाने वालों के प्रति इतनी हमदर्दी क्यों? क्या संघ और भाजपा की मंशा सोशल मीडिया के जरिये अफवाह का जहर फैलाकर ही छत्तीसगढ़ की शांत धरा को अशान्त करना है? 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक