सीएम भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल की हालत नाजुक विशेष टीम कर रही इलाज, देखने पहुंचे कई मंत्री Featured

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल की हालत बेहद नाजुक है. रामकृष्ण केयर अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर अब्बास नकवी और डाक्टर प्रवास चौधरी ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि बिंदेश्वरी बघेल को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल लाया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, साथ ही किडनी में इंफेक्शन भी पाया गया था. उन्होंने बताया कि फिलहाल डाक्टरों की विशेष टीम बेहतर इलाज मुहैया करा रही है.

इधर मुख्यमंत्री की मां की तबियत नाजुक होने के बाद सरकार के कई मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. हर कोई उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा है. अस्पताल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां को देखने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम पहुंचे हैं. साथ ही विधायक अनीता शर्मा, चंद्रदेव राय समेत कई विधायकों ने भी अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना है.

बता दें कि मां की तबियत बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वह सुबह आठ बजे से ही अस्पताल पहुंच गए हैं.

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक