ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
चिस्दा में ऐसा स्कूल खुला जहां भवन में छत तक नहीं
जैजैपुर बीईओ की सामने आई खुलकर लापरवाही
जांजगीर-चांपा। शिक्षा विभाग के अफसर अपना स्वार्थ सिद्ध करते हुए किस तरह निजी स्कूलों का संचालन रेवड़ी की तरह करा रहे हैं इसकी बानगी चिस्दा में संचालित नवयुग पब्लिक स्कूल में देखी जा सकती है। यह स्कूल किसी भी मापदंड को पूरा नहीं करता, फिर भी बीईओ ने कागज में इस स्कूल को तमाम मापदंड पूरा करना लिख दिया। इस वजह से यहां बीते चार सालों से इस स्कूल का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।
आपकों बता दें कि चिस्दा गांव में नवयुग पब्लिक स्कूल संचालित है, जहां हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है। यहां नर्सरी से कक्षा आठवीं तक स्कूल संचालित है। खास बात यह है कि इस स्कूल का अदब सा भवन तक नहीं है, जबकि बच्चों से टेबल कुर्सी, अलग-अलग कमरे, खेल मैदान, शौचालय की उचित व्यवस्था आदि बहुत दूर है। यहां तक स्कूल भवन में छत तक नहीं है। फिर भी जैजैपुर बीईओ एआर लहरे ने शासन के सभी मापदंडों को पूरा करने रिपोर्ट भेज दी। इसके चलते इस स्कूल का हर साल नवीनीकरण भी हो जा रहा है। इससे समझा जा सकता है कि किस तरह शिक्षा अधिकारी निजी स्कूल संचालकों से मिलीभगत कर उन्हें अपनी दुकानदारी चलाने की खुली छूट दे दे रहे हैं।
दे दिया क्लीन चिट
चिस्दा स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल की जांच की गई थी। तब स्कूल संचालक ने शासन के तमाम मापदंड को पूरा कर देने का दावा किया। इस आधार पर उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया है।
-एआर लहरे, बीईओ जैजैपुर
------------