ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बीजापुर मुख्यालय में सीआरपीएफ 170 बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात था
खुद की इंसास राइफल से मारी गोली, जवान के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार सुबह एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जवान बीजापुर मुख्यालय में सीआरपीएफ 170 बटालियन में नियुक्त था। जवान के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जवान के परिजनों को इस बारे में सूचना भेजी गई है।
उत्तरप्रदेश निवासी दीपक कुमार शाहर बीजापुर मुख्यालय के सीआरपीएफ बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात था। उसने गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि दीपक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। कुछ ही समय में जवान की मौत हो गई।