ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai

प्रदेश के आबकारी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम सेमरा से बोकराबेड़ा मार्ग पर महानदी पर 3 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से निर्मित 185 मीटर लम्बे वृहत् पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सेमरा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को चेक, कृषि यंत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री अशोक सोम सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने सेमरा-बोकराबेड़ा सम्पर्क मार्ग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (सेतु निगम) के द्वारा तैयार किए गए वृहत् पुल का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बधाई दी। साथ ही नवनिर्मित पुल का निरीक्षण व अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग की ओर से श्रमिक दक्षता उन्नयन योजना के तहत क्षेत्र के समूह के नौ किसानों को पॉवर स्प्रेयर, नैपसेक स्प्रेयर, क्रोनोफीडर, हंसिया, सीड ट्रीटिंग ड्रम, सीड ड्रिल तथा मेज सेलर वितरित किए गए। इसी तरह आत्मा योजनांतर्गत सुगंधित धान प्रदर्शन हेतु किसान को धान बीज प्रदाय किया गया। विभिन्न स्वसहायता समूहों की महिलाओं को चेक भी बांटे और अशोक का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव और जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री सोम ने भी संबोधित किया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम भीतररास स्थित शीतला माता के स्वयंभू मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों की प्रगति व खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल, एस.पी. श्री बालाजी राव, एसडीएम नगरी श्री सुनील शर्मा सहित जिले व क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण के अलावा काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।