ब्याख्याता श्रीमति क्रांति ने प्रदेश का नाम रोशन किया Featured

 
कसडोल - शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला असनींद (कसडोल) की ब्याख्याता श्रीमति क्रांति खूंटे के नाम से भारतीय डाक विभाग द्वारा 5 रुपये का मूल्य डाक टिकट जारी किया गया है, श्रीमति क्रांति खूंटे के नाम से जारी डाक टिकट जारी होने से  प्रथम महिला   ब्याख्याता के नाम से जाना जाएगा । ज्ञात हो कि वर्तमान में उनके नाम का चयन शिक्षा रत्न अवार्ड एवम बेस्ट टीचर्स ऑफ इंडिया अवार्ड के लिए हुआ है, श्रीमति क्रांति खूंटे के इस उपलब्धि से प्रदेश के शिक्षको में हर्ष व्याप्त है ।
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक