बिजली बिल हाॅफ होने से जिले के लाखों परिवार में खुशी : गणेशु का चेहरा खिला: बिजली बिल हुआ आधा Featured

राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल आधा करने से जिले के हजारों परिवारों को राहत मिली है। राज्य सरकार की घोषणा को अमल में लाया जा रहा है। लोगों  के चार सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर भी बिल आधी राशि का बिल आता है। लोगो के चेहरे से बिजली बिल का तनाव खत्म हो गया है। कुछ माह पहले तक लोगो को बड़ी राशि बिजली में खर्च करना पड़ता था। बिजली बिल लोगों के लिए मानसिक तनाव का कारण बन गया था।
    विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पचेड़ा के किसान श्री गणेशु ने बिजली बिल दिखाते हुए खुशी जाहिर की। उसने बताया कि इस माह वह मात्र 50 रूपए बिल जमा किया है। वह अपनी आमदनी से इतनी राशि आसानी से पटाने में सक्षम है। श्री गणेशु ने बताया कि  तीन माह पहले तक हर माह 3 से 4 सौ रूपये या अधिक बिल जमा करना पड़ता था। एक एकड़ की खेती की आय एवं बड़े परिवार की जिम्मेदारी के साथ बिजली बिल की अधिक राशि भी बड़ी परेशानी का कारण बन जाता था। उन्होंने राज्य सरकार को इस जनहितैषी योजना के  लिए धन्यवाद दिया है। 
    उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्णय से घरेलु विद्यतु उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। निर्णय अनुसार एक मार्च 2019 से चार सौ यूनिट तक के बिजली उपयोग करने पर आधी राशि का बिल दिया जाता है। जिससे उपभोक्ताओं के चेहरे खिल गए हैं। इस योजना का लाभ फ्लैट रेट चयन करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। फ्लैट रेट 100 रूपए के स्थान पर केवल 50 रूपए जमा करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद ऐसा निर्णय पहली बार लिया गया है। योजना के तहत 400 यूनिट के स्लैब में ज्यादातर उपभोक्ता शामिल होंगे तथा 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताआंे को भी इसका लाभ मिलेगा। 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक