जानलेवा गड्ढे में गिरकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा नवजात शिशु Featured

By kulwant singh saluja July 09, 2019 424


विश्वेश्वरैया द्वार से परशुराम चौक के बीच खुदा है घोर लापरवाही का गड्ढा
चांपा शहर कीचड़ और गड्ढे में तब्दील, नपाध्यक्ष ने गड्ढे को भरवोने किया प्रयास
चांपा। विश्वेश्वरैया द्वार से परशुराम चौक के बीच खुदे लापरवाही के गड्ढे ने आज एक नवजात को जिंदगी और मौत के बीच जूझने मजबूर कर दिया है। इस गड्ढे में गिरने से एक दिन के नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है। चांपा में ठेकेदार और जिम्मेदार इंजीनियर की लापरवाही से शहरवासी नर्क का जीवन जीने मजबूर हैं।
आपकों बता दें कि चांपा में विश्वेश्वरैया द्वार से परशुराम चौक होते हुए गौरवपथ का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी इंजीनियर सेठी की देखरेख में किया जा रहा है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण से पहले यहां से वहां तक सड़क की खुदाई करा दी, जबकि निर्माण शुरू करने में काफी विलंब हो गया। ऐसे में अब यही गड्ढे जानलेवा साबित हो रहा है। हमनें अपने खबरों के माध्यम से यहां से वहां तक खोद रहे गड्ढे का विरोध भी किया था लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। शहर के विश्वेश्वरैया द्वार से परशुराम चौक के बीच घुटने भर का गड्ढा है, जिसमें पानी भरा हुआ है। इस गड्ढे में बार-बार वाहन फंस रहा है। आज एक दिन की नवजात शिशु को इसी मार्ग से ले जाया जा रहा था कि बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके चलते शिशु भी इस गड्ढे में गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे तत्काल शहर के बचपन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यहां के चिकित्सक का कहना है कि गिरने से कीचड़ बच्चे के पेट में चला गया था। अभी भी उसकी हालत नाजुक है। इसलिए उसे आईसीयू में रखा गया है। इधर, नवजात शिशु के इस जानलेवा गड्ढे में गिरने की खबर से जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गड्ढे को अपने स्तर से समतल कराया। लेकिन यहां ठेकेदार और इंजीनियर आना भी मुनासिब नहीं समझे। इससे समझा जा सकता है कि इनकी लापरवाही किस कदर हावी है।
कीचड़ में केक काटकर मनाया जन्मदिन
चांपा की इस गंभीर समस्या के खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान शहर के लोगों ने किया है। इस आंदोलन को अब अन्य लोगों का भी समर्थन मिलने लगा है। आज जोगी कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन का जन्मदिन है। उन्होंने जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ श्री मेमन ने आज इसी जर्जर सड़क पर विरोध स्वरूप केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और क्षेत्रीय विधायक को इस समस्या के लिए जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री को आइना भेजा था। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के गृहजिले के हाल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की जनता किस तरह त्रस्त है। इब्र्राहिम मेमन ने कहा कि इस जर्जर सड़क को लेकर प्रस्तावित आंदोलन में उनकी पार्टी का भरपूर समर्थन है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक