मुख्यमंत्री ने नवल सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया Featured

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और मंडावी के परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।

नवल सिंह मंडावी सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव, संयोजक वीर मेला आयोजन समिति राजा राव पठार छत्तीसगढ़, आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल के संरक्षक भी थे।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13129/65 " C
  • R.O.NO.13207/72 " A

Ads

RO no 13129/65 " C
R.O.NO.13207/72 " A

MP info RSS Feed

फेसबुक