ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
चांपा। शासकीय कन्या टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के छात्र छात्राओं को नवाचार के रूप में निशुल्क परिचय पत्र एवं स्कूल टाई का वितरण हिरेंद्र बेहार ब्लॉक समन्वयक बीआरसी बम्हनीडीह, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षकृष्ण कुमार देवांगन, वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन व परमेश्वर स्वर्णकार के हाथों हुआ।
यह परिचय पत्र एवं स्कूल टाई शासकीय कन्या टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के प्रधान पाठक एवं संकुल प्रभारी श्रीमती अपरा दीवान के सौजन्य से प्राप्त हुआ। परिचय पत्र बनवाने के लिए राजेंद्र जायसवाल शिक्षक टाउन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चांपा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक की फोटो एवं डाटा संकलन कर बनवाया। प्राइवेट विद्यालय की तरह शासकीय विद्यालय टाउन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चांपा को छह माह पहले सभी शिक्षक मिलकर शासकीय विद्यालयों की तस्वीर बदल दिए थे। अब फिर से एक नया आयाम सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक को भी परिचय पत्र व शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्रेस कोड में आने पर एक नया नवाचार के रूप में शासकीय विद्यालय टाउन कन्या चांपा होंगे। संबोधन में वरिष्ठ शिक्षक शिवकुमार जायसवाल ने कहा कि हमारा शासकीय विद्यालय आदर्श विद्यालय से कोई कम नहीं है। आने वाले सत्र में जरूर दर्ज संख्यों में वृद्धि होगी और पढ़ाई का स्तर में निरंतर सुधार किया जा रहा है। श्रीमती अपरा दीवान ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक शाला में भी आईडी कार्ड एवं टाई, जूता, मोजा लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीमती अपरा दीवान, धीरज तम्बोली, शिवकुमार जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, राजीवनयन शुक्ला, श्रीमती गीतांजलि परिहार, श्रीमती सत्यभामा जायसवाल, श्रीमती मिथिलेश पाण्डेय, श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी, श्रीमती मेनका सोनी, श्रीमती सावित्री देवांगन, भूषण देवांगन, श्रीमती राधा देवांगन, नागेश देवांगन उपस्थित थे। आईडी कार्ड वितरण होने पर अन्य विद्यालय के दिनेश शर्मा, गोपेश्वर कहारा, श्रीमती शीला उईके, अर्चना तिवारी, अमिता सावरकर, रामकिशोर शुक्ला, विजय थवाईत, अभिषेक काल्विन, परमेश्वर स्वर्णकार, प्रदीप श्रीवास आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार जायसवाल ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अपरा दीवान संकुल प्रभारी टाउन चांपा ने किया।