ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
दुर्ग। शहर कांग्रेस सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में लोगों का देशभक्ति सिर चढ़कर बोला। लोगों ने छत्तीसगढ़ी गीत.संगीत के भीष्म पितामह स्व. खुमान साव द्वारा निर्देशित चंदैनी गोंदा के देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति का देर रात तक आनंद उठाया, वहीं छत्तीसगढ़ वाइस प्रतियोगिता के विजेता उभरते बाल गायक ओम तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों में देशभक्ति का जुनून पैदा कर दिया। उनके गीतों ने श्रोताओं से जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन शहीदों के बलिदान को याद करने व शहीद परिवारों को सम्मान देने का होता है। इसलिए यह आयोजन केवल औपचारिकता तक सिमट कर न रह जाए। आयोजन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम शहीदों के बलिदानों को आगे पीढ़ी तक ले जाकर उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक अरुण वोरा व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरएन वर्मा ने आयोजन की सराहना की। स्वागत भाषण में शहर कांग्रेस सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शहीदों के बलिदानों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वरी मेश्राम ने किया। इस अवसर पर श्री साई बाबा मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, खालसा एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ढिल्लों, कोषाध्यक्ष गुरुचरण सिंह कब्बरवाल, प्राचार्य रेखा तिवारी, राजू भाटिया, ईश्वर सिंह राजपूत, राजकुमार पाली, निखिल खिचरिया, प्रकाश गीते, सन्नी साहू, ओमप्रकाश जोशी, निलेश चौबे, जितेन्द्र तिवारी,प्रकाश शिवणकर, संतोष खिरोडकर, आकीब खान,मनोज चंद्राकर, मुकुंद कौशल, लल्लन चौहान, मनहरण साहू, ललित ढीमर, रवि साहू, अजहर जमील, बृजमोहन तिवारी,रंजना गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल थेे।