आचार संहिता / चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए एसबीआई के 420 एटीएम कार्ड

  • लोरमी-तखतपुर बैरियर पर देर शाम पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों ने किए जब्त
  • हिरासत में लिए गए कार चालक ने खुद को बतया एसबीअाई कियोस्क का संचालक

मुंगेली. अचार संहिता लगने के बाद प्रदेश भर में चेकिंग अभियान जारी है। इसी के तहत रविवार देर शाम पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने लोरमी-तखतपुर बैरियर के पास एक कार से एसबीआई के 420 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी कार्ड जब्त कर कार चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

चालक बोला, कार्ड ग्राहकों के, बांटने के लिए ले जा रहा था

  1.  

    जानकारी के मुताबिक,  पुलिस की टीम मुंगेली जिले में लोरमी-तखतपुर बैरियर पर रविवार शाम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान देर शाम करीब 7.30 बजे सफेद रंग की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उस गाड़ी को रुकवा कर डिग्गी चेक की तो उसमें भारी मात्रा में एटीएम कार्ड रखे हुए थे।

     

  2.  

    इस पर पुलिस ने सभी कार्ड जब्त कर लिए और जांच की तो पता चला कि 420 एटीएम कार्ड हैं और सभी एसबीआई के हैं। इस पर पुलिस ने कार मालिक मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजनांदगांव के मोहला गांव में एसबीआई के कियोस्क सेंटर का संचालक है। 

     

  3.  

    मुकेश बरामद सभी कार्ड को खाताधारकों को बांटने के लिए जाने की बात कह रहा है। हालांकि वाहन चेकिंग के दौरान कार के डिग्गी से एसबीआई बैंक के इतने एटीएम कार्ड मिलने से जांच अधिकारी हैरान हैं। पुलिस का मानना है कि मुकेश उन्हें गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

     

  4.  

    कार मालिक के पास मौजूदा समय में कोई पुख्ता कागजात नहीं होने के कारण जांच अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सभी एटीएम कार्ड को जब्त कर कार मालिक से पूछताछ की जा रही है। वहीं अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सघन पैतरासी के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से क्षेत्र के आस-पास के लगे हुए जंगली क्षेत्र में भी सक्रियता बढ़ा दी है। 

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक