ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
( ईश्वर दुबे) भिलाई। भिलाई विधायक एवं प्रदेश के मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय एक बार पुनः चुनाव मैदान में हैं फिलहाल उनके प्रतिद्वंद्वी का चेहरा अभी सामने नहीं आया है परंतु श्री पांडेय ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता के बीच जाकर समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। कभी चाइना मार्केट सेक्टर 4 तो कहीं अन्य स्थलों पर अचानक पहुंचकर लोगों के बीच चाय पर चर्चा जारी है। मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की साफ नीयत की भिलाई की जनता कायल है। जो काम नहीं हो सकता साफ मना करने की उनकी आदत है और जो कार्य बोल दिए उसे पूर्ण होने से कोई नहीं रोक सकता है। भिलाई में वृहद पेयजल योजना और आईआईटी की स्थापना उनके दृढ़ संकल्प की ही परिकल्पना है जिसे साकार करने के लिए उन्होंने पूरा जोर लगा दिया था। जो आईआईटी पहले नया रायपुर, राजनांदगांव में स्थापित करने की तैयारी हो चुकी थी उसे उन्होंने भिलाई में लाकर अपना लोहा मनवा ही लिया। भिलाई के टाउनशिप में विकास की बात हो या पटरीपार के क्षेत्र के विकास की चहुंओर वे विकास हेतु सरकार से राशि स्वीकृत कराने में अग्रणी रहे। जनता के बीच उनका काम अब बोलने लगा है। विकास कार्यों की गंगा बहाने में उनका सद्प्रयास भिलाई के लिए वरदान साबित हो रहा है। निःसंदेह बड़े कार्यों के बलबूते ही प्रेमप्रकाश आज जनमानस पर छाए हुए हैं। चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए उनकी विकास पुरुष की छबि को पार लगाकर ही जीत हासिल की जा सकती है। बहरहाल कांग्रेस ने अभी कोई नाम फाइनल नहीं किया है और उनका प्रचार अभियान अपने पूरे शबाब पर निरंतर जारी है।