कोरबा में लगे डिज्नीलैंड मेला में कपड़ों का स्टॉल लगाकर व्यवसाय कर रहे एक किशोर समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई Featured

सुबह स्टॉल में सो रहे सुहैल ने बदन दर्द होना बताते हुए देवेंद्र व रियाज को मेडिकल से गोली लाकर उन्हें देने कहा था, लेकिन जब उसे दूसरे व्यापारी अनिल व समीर के मौत की जानकारी देने पहुंचे तो वह स्टॉल में मृत मिला। जीवित होने की उम्मीद से उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोरबा में लगे डिज्नीलैंड मेला में कपड़ों का स्टॉल लगाकर व्यवसाय कर रहे एक किशोर समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक अनिल पांडेय (29), समीर बेग (18) व समीर का चचेरा भाई सुहैल बेग (17) ने शुक्रवार की रात को मेला बंद होने के बाद दूसरे स्टाल संचालक देवेंद्र कुमार (28) व रियाल (33) के साथ चिकन व रोटी बनाकर खाए थे।

सुबह 5 बजे समीर ने बैग के स्टॉल पर पहुंचकर देवेंद्र व रियाज को उठाया। उसने खुद और अनिल पांडेय के पेट में तेज दर्द बताया। इसके बाद देवेंद्र व रियाज दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

Rate this item
(0 votes)
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12784/60 "

Ads

RO No 12822/57 "
RO No 12822/57 "
RO No 12784/60 "

फेसबुक