सतीश साहू को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया Featured

नंदिनी अहिवारा: अहिवारा विधानसभा के विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने सतीश साहू को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सतीश साहू भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में भाजपा पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुका है। नियुक्ति के बाद सतीश साहू ने कहा कि वे अहिवारा क्षेत्र के नागरिकों की हर समस्या को विधायक तक पहुंचाकर उसका जल्द से जल्द निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।

 

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक